राजस्थान के कोटपूतली कुचामन सिटी स्टेट हाइवे की हालत 10 साल से खराब है. स्टेट हाइवे से बड़े वाहन गुजरते हैं और आये दिन हादसे होते हैं. जिसमें कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं
Trending Photos
Kotputli: राजस्थान के कोटपूतली कुचामन सिटी स्टेट हाइवे की हालत 10 साल से खराब है. स्टेट हाइवे से बड़े वाहन गुजरते हैं और आये दिन हादसे होते हैं. जिसमें कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. सड़क के लिए 38 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं और दो महीने पहले शिलान्यास का कार्यक्रम भी हो चुका है लेकिन सड़क ज्यों की त्यों हैं.
ये भी पढ़ें: वो रिक्शा चलाता रहा, पुलिस ढूंढती रही और फिर एक दिन
हद ये है कि 10 साल से टूटी इस रोड पर टोल भी वसूला जाता है. ऐसा नहीं है रोड की हालत के बारे में जनप्रतिनिधी और प्रशासनिक अमला अनजान है क्योंकि कई बार ग्रामीण मामले को लेकर रोड को जाम कर चुके हैं. लेकिन महज आश्वासन के सिवा लोगों को कुछ नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: हर शाम शराब के नशे में चूर होता था ये कपल, एक दिन पत्नी ने पति के साथ कर दिया ये कांड
नारेहेड़ा के डेली गेट प्रतिनिधि कमल मीणा ने बताया सड़क मार्ग के बारे में स्थानीय विधायक और राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव को अवगत करवाया गया था जिसके बाद सड़क के निर्माण के लिये 38 करोड़ रुपये स्वीकृति हुए और शिलान्यास भी हुआ पर विभाग ने सड़क बनाने का काम शुरू नहीं किया. जिससे स्थानीय लोगों में प्रशासन को लेकर गुस्सा है
रिपोर्टर- अमित यादव