जयपुर के जमवारामगढ़ में हुई बैठक में जिला कलक्टर ने जमवारामगढ़ एसडीएम चिमनलाल मीणा और आंधी तहसीलदार राजेन्द्र मीणा से पहाड़ी पर स्थित मंदिर के बारे में आवश्यक जानकारी ली. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों से रोप वे की स्थापना एवं संचालन, तकनीकी मापदण्डों का आंकलन, निर्धारण एवं प्रमाणीकरण के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की.
Trending Photos
Jamwaramgarh, Jaipur News: जमवारामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के रायसर कस्बा स्थित देवीतला में पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध बांकी माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द रोप वे की सौगात मिलेगी. इसको लेकर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई.
बैठक में जिला कलक्टर ने जमवारामगढ़ एसडीएम चिमनलाल मीणा और आंधी तहसीलदार राजेन्द्र मीणा से पहाड़ी पर स्थित मंदिर के बारे में आवश्यक जानकारी ली. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों से रोप वे की स्थापना एवं संचालन, तकनीकी मापदण्डों का आंकलन, निर्धारण एवं प्रमाणीकरण के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की. बैठक के दौरान अधिकारियों से चर्चा कर जिला कलक्टर ने रोप वे निर्माण कंपनी को इसका सर्वे करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- Rajasthan : मोदी के मंत्री ने क्यूं की सचिन पायलट की तारीफ ?
बैठक में उपवन संरक्षक वन्यजीव जयपुर, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक, अधिशाषी अभियंता सानिवि के अलावा रोप वे कंपनी के पदाधिकारी मौजूद थे. इधर, बांकी माता मंदिर तक रोप वे लगने की सूचना के बाद रायसर कस्बे सहित दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई.
तो सुलभ होंगे माता के दर्शन
जानकारी के अनुसार, पहाड़ी स्थित बांकी माता के मंदिर में जाने के लिए श्रद्धालुओं को 750 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. इस दौरान वृद्धजन श्रद्धालुओं को अधिकारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मंदिर तक रोप वे का निर्माण होने के बाद श्रद्धालुओं को कम समय में सुगमता से दर्शन हो सकेंगे.
जयपुर जिले में होगा तीसरा रोप वे
गौरतलब है कि जयपुर जिले के सामोद में स्थित वीर हनुमानजी मंदिर में पहला रोप वे का निर्माण हुआ था. निर्माण के बाद कुछ दिनों तक रोप वे का संचालन भी हुआ था, लेकिन प्रशासनिक अड़चन की वजह से फिलहाल रोप वे बंद है. इसके अलावा वर्तमान में खोले के हनुमानजी मंदिर में रोप वे का निर्माण कार्य चल रहा है. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो रायसर स्थित बांकी माता मंदिर में जिले का तीसरा रोप वे निर्माण कार्य शुरू होगा.
लक्खी मेले में आते है लाखों श्रद्धालु
गौरतलब है कि रायसर में पहाड़ी पर स्थित बांकी माता मंदिर हर वर्ष फाल्गुन माह की अष्टमी को लक्खी मेले का आयोजन होता है. पांच दिवसीय मेले के दौरान दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, यूपी, एमपी सहित प्रदेशों से व राजस्थान के कोने कोने से लाखों श्रद्धालु माता के दरबार में आते है. इसके अलावा नवरात्र और अन्य दिनों में भी माता के मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है.
बांकी माता मंदिर तक रोप वे निर्माण को लेकर जिला कलक्टर ने बैठक लेकर आवश्यक जानकारी ली है. कलक्टर ने रोप वे निर्माण कंपनी को सर्वे के निर्देश दिए हैं. विधायक जमवारामगढ़ गोपाल मीणा का कहना है कि 6 माह पहले रोप वे कंपनी को पदाधिकारियों को बुला कर मौका निरीक्षण करवाया था. मंदिर में रोप वे निर्माण को लेकर प्रयासरत हूं, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिले.
Reporter- Amit Yadav