RPSC 2nd Grade Exam Today: आरपीएससी सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा जारी हो चुकी है. यह परीक्षा राजस्थान के 28 जिलों में जारी है, सुबह कड़ाके की ठंड के बीच उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. संघन जांच के बाद उम्मीदवारों को प्रवेश दिया गया.
Trending Photos
RPSC 2nd Grade Exam Today: आरपीएससी सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े उम्मीदवारो के लिए आज का दिन काफी अहम है, क्योंकि आज सुबह 10.30 से आरपीएससी सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है. यह परीक्षा राजस्थान के 28 जिलों में जारी है. परीक्षा का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर करा रहा है. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार अपनी किश्मत अजमा रहे हैं. सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर आयोग ने पहले उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन जारी की थी. आपको बता दें कि ये परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा प्रथम पारी में रविवार की सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक 39 परीक्षा केन्द्रों पर जोधपुर में आयोजित की जाएगी. सामान्य ज्ञान ग्रुप-डी की परीक्षा द्वितीय पारी में दोपहर 02.30 बजे से 04.30 बजे तक 51 परीक्षा केंद्रों पर रखी गई.
आपको बता दें कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पूर्व तक ही प्रवेश दिया गया है. पेपर लीक होने के चलते रद्द की गई थी आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा. आज सामान्य ज्ञान की फिर से परीक्षा आयोजित की जारी है. इसका पेपर 24 दिसंबर को लीक होने के चलते रद्दकर दिया गया था.
झुंझुनूं के 56 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में यह परीक्षा होगी. दोनों पारियों में परीक्षा समय से एक घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. मोरारका कॉलेज में परीक्षा को लेकर सख्ती बरती गई. जहां पर ओरिजनल आधार कार्ड दिखाने पर ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा समनव्यक एडीएम जेपी गौड़ ने बताया कि इस परीक्षा के लिए पहली बार में 25 तथा दूसरी पारी में 31 परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय पर बनाए गए हैं.