RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान के हजारों बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है, आपको बता दें कि राजस्व अधीनस्थ लेखा सेवाओं के अंतर्गत कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार के कुल 5388 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.
Trending Photos
RSMSSB Recruitment 2023: आरएसएमएसएसबी ने बंपर भर्ती निकाली है,ये भर्ती राजस्थान सरकार के अधीनस्थ लेखा सेवाओं के अंतर्गत निकली है.आपको बता दें कि राजस्व लेखाकार के कुल 5388 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है.राजस्थान के हजारों बेरोजगारों के लिए ये खबर काफी काम की है.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पूरी तैयारी में जुट चुका है.
इस भर्ती अधिसूचना के अनुसार कनिष्ठ लेखाकार के 5190 पदों पर भर्ती होगी,जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 4911 पद भी शामिल हैं और शेष 279 अनुसूचित क्षेत्रों के लिए हैं. इसी प्रकार,तहसील राजस्व लेखाकार के 198 पदों पर भर्ती होनी है,जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 170 और अनुसूचित क्षेत्र के 28 पद शामिल हैं.
जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए इच्छुक हैं, वो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं,आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है.जानकारों की मानें तो 27 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए आखिरी तारीख 26 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है.आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 600 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क 400 रुपये ही भरना होगा.
ये भी पढ़ें- CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत ने कहा BJP वाले बौखलाए हुए हैं, हाईकमान से लगी फटकार!