पुष्कर में खेल मंत्री चांदना पर उछाले गए जूते, बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने ली चुटकी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1350347

पुष्कर में खेल मंत्री चांदना पर उछाले गए जूते, बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने ली चुटकी

पुष्कर के मेला ग्राउंड में चल रही सभा मे जैसे ही खेल मंत्री अशोक चांदना भाषण देने के लिए आए तो लोगों ने जूते और अन्य सामान फेंकना शुरू कर दिया. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी चुटकी ली है. 

 

बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा .

चौमूंः प्रदेश में कांग्रेस के वर्चस्व की लड़ाई एक बार फिर से जगजाहिर हो गई है. अजमेर के पुष्कर में गुर्जर आरक्षण आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियों का विसर्जन पुष्कर के 52 घाटों पर सोमवार को किया गया. पुष्कर के मेला ग्राउंड में चल रही सभा मे जैसे ही खेल मंत्री अशोक चांदना भाषण देने के लिए आए तो लोगों ने जूते और अन्य सामान फेंकना शुरू कर दिया. और सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगने शुरू हो गए. इधर, इस पूरे मामले को लेकर अशोक चांदना ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है " मुझ पर जूता फिकवाकर सचिन पायलट मुख्यमंत्री बने तो जल्दी बन जाएं. क्योंकि आज मेरा मन लड़ने का नहीं है. जिस दिन मैं लड़ने आ गया ,उस दिन एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं". दूसरी तरफ इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी चुटकी ली है. 

गलत तरीकों का परिणाम यही होता है
बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इस पूरे मामले को लेकर कहा की जनता को भ्रमित करके सत्ता हासिल करने का परिणाम यही होता है. उन्होंने 1998 के विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि 1998 में भी अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग मुख्यमंत्रियों के नामों की चर्चा कर दी गई. जिनके नाम पर वोट हासिल करके सत्ता को हासिल कर लिया.

सत्ता की चाबी किसी और के हाथ में चली गई
 पुष्कर में हुई घटना भी इसी तरह का परिणाम है. सचिन पायलट का बिना नाम लिए हुए रामलाल शर्मा ने कहा 2018 के चुनाव में भी प्रदेश में कांग्रेस ने चुनाव किसी के नेतृत्व में लड़ा और सत्ता की चाबी किसी और के हाथ में चली गई. रामलाल शर्मा ने कांग्रेस को नसीहत दी है, कि कांग्रेस अपने वर्चस्व की लड़ाई अपने घर पर लड़े. वर्चस्व की लड़ाई लड़कर जनता का नुकसान नहीं करें. जनता का जो नुकसान कर रहे हो इसकी भरपाई करना भी बड़ा मुश्किल होगा. आने वाले 2023 में जनता पाई पाई का हिसाब लेगी.

 

Trending news