सीकर जयपुर रोड पर ओवर टेक के कारण दो गाड़ी आपस में भिड़ गईं. क्रूजर और ब्रेजा गाड़ी में हुई भिड़ंत में ब्रेजा सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
Trending Photos
Sikar: सीकर जयपुर रोड पर ओवर टेक के कारण दो गाड़ी आपस में भिड़ गईं. क्रूजर और ब्रेजा गाड़ी में हुई भिड़ंत में ब्रेजा सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो घायल हुए. इस क्रूजर में 12 लोग सवार थे. जिनमें से एक घायल हुआ. एक गंभीर घायल को जयपुर रेफर किया गया. मृतक को कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. दो घायलों का कल्याण अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों गाड़ियां हरियाणा से आ रही थी. एक गाड़ी खाटू से फतेहपुर की तरफ जा रही थी.
यह भी पढ़ें- Fatehpur: कार और ट्रक की हुई जोरदार भिड़ंत, महिला की मौके पर मौत
दूसरी हरियाणा से खाटू जा रही थी. Udyog नगर थाना के एसआई अमर सिंह ने बताया कि ओवर टेक को लेकर दो गाड़ियों में भिड़ंत हो गई. जिनमें एक गाड़ी क्रूजर थी. इसमें 12 के लगभग सवारियां थी. जिसमें से एक शख्स घायल हुआ है. जिसको कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Report- Ashok Singh Shekhawat