संसद में 'स्मोक अटैक' : कुचामन से दो युवकों को किया डिटेन, मास्टरमाइंड ललितमोहन झा का होटल में हो रहा था इंतजार...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2013069

संसद में 'स्मोक अटैक' : कुचामन से दो युवकों को किया डिटेन, मास्टरमाइंड ललितमोहन झा का होटल में हो रहा था इंतजार...

Smoke attack in Parliament : नई संसद में घुसपैठ कर स्मोक कैन चलाने के मामले में कुचामन से दो युवकों को डिटेन किया गया.

संसद में 'स्मोक अटैक' : कुचामन से दो युवकों को किया डिटेन, मास्टरमाइंड ललितमोहन झा का होटल में हो रहा था इंतजार...

Smoke attack in Parliament : नई संसद में घुसपैठ कर स्मोक कैन चलाने के मामले में कुचामन से दो युवकों को डिटेन किया गया. इस मामले में अब तक छह आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है. पांच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छठवां आरोपी हिरासत में है. मुख्य आरोपी ललित मोहन झा के बारे में कई खुलासे हुए हैं.

 बताया जा रहा है कि मास्टरमाइंड ललितमोहन झा का दोनों युवक कुचामन के होटल में इंतजार कर रहे थे. पकड़े जाने के डर से दोनों युवकों ने अपने मोबाइल फोन को  जलाकर नष्ट कर दिए. कुचामन के पदमपुरा निवासी महेश कुमावत व कैलाश कुमावत को किया डिटेन किया गया.

दिल्ली पुलिस के खुलासे के बाद ही दोनों युवकों की इस मामले में जानकारी सामने आयेगी.  नई संसद में घुसपैठ कर स्मोक कैन चलाने के मामले में क्या थी भूमिका, साथ ही इसके पीछे कौन कौन लोग शामिल थे. दिल्ली पुलिस द्वारा डिटेन के बाद दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.

ये सभी अलग-अलग पांच राज्यों के रहने वाले हैं. पुलिस ने आतंकवाद के आरोप में UAPA की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. इस पूरे मामले में सीनियर डीजीपी की अगुवाई की एक जांच कमेटी गठित की गई है. इसमें अलग-अलग एजेंसियों से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है. जांच टीम 15-20 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट स्पीकर को सौंपेगी. उसके बाद एक्शन लिया जाएगा. शुरुआती तौर पर आठ सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

Trending news