Jaipur: राजस्थान की मिट्टी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर किया गया अर्पित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1941264

Jaipur: राजस्थान की मिट्टी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर किया गया अर्पित

Jaipur:   जयपुर नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान और विभिन्न मंत्रालयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के अन्तर्गत जालसू के सभी ग्राम पंचायतो के घर-घर के आंगन की मिट्टी और गांवों की मिट्टी लेकर दिल्ली पहुंचे.

मेरी माटी मेरा देश

Jaipur:   जयपुर नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान और विभिन्न मंत्रालयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के अन्तर्गत जालसू के सभी ग्राम पंचायतो के घर-घर के आंगन की मिट्टी और गांवों की मिट्टी लेकर दिल्ली पहुंचे.

अध्यक्ष अविनाश चौधरी ने  मिट्टी अर्पित की
युवाओं ने नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व स्वामी विवेकानन्द युवा मंडल चतरपुरा अध्यक्ष अविनाश चौधरी ने कर्तव्य पथ पर विशाल कलश में जालसू की मिट्टी अर्पित की. इसी विशाल कलश की मिट्टी से कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण होगा.चौधरी  ने बताया कि पहले  हमने हर पंचायत से गांव गांव ,ढाणी ढाणी से मिट्टी अमृत कलश में एकत्रित करकेऔर पूरे ब्लॉक स्तर पर एकत्रित करके राजभवन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ था.

इसे भी पढ़ें: होटल के कमरे में मालिक ने उठाया ऐसा कदम,पुलिस हैरान

 शिलान्यास कार्यक्रम में राजस्थान के युवा
जहां से राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिल्ली के लिए रवाना करवाया था और दिल्ली में 30 और 31अक्टूबर को  राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसको राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत वाटिका का शिलान्यास किया. 

कार्यक्रम में राजस्थान से 652 युवाओं ने भाग लिया.जयपुर जिले के अलग-अलग ब्लॉक से 42 कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्तर के प्रोग्राम में भाग लिया और अपने गांव ढ़ाणी पंचायत की मिट्टी देश की वीर वीरांगनाओ शहीदों के सम्मान में देश की राजधानी दिल्ली में मनाई जा रही.

ये रहे शमिल 
अमृत कलश में अर्पित किया. जिससे अब दिल्ली में अमृत वाटिका बनाई जायेगी. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा भारत संगठन का भी शुभारंभ किया कार्यक्रम में गिरधारी मामोडिया, रामबाबू शर्मा, सुरेंद्र भावरिया,कुलदीप वर्मा,मेघा शर्मा भोली सैनी,सिद्धिका सैनी कैलाश चौधरी लोकेश बुनकर आदि ने भाग लिया. 

"मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम भारत के 76 वर्ष पूरे होने और यहां के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने  के लिए भारत सरकार की ओर से की जाने वाली एक पहल है.

इसे भी पढ़ें: RAS परीक्षा के परिमाण को मिली चुनौती,हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

Trending news