राज्य स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता का आगाज, खेल मंत्री अशोक चांदना ने प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1204482

राज्य स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता का आगाज, खेल मंत्री अशोक चांदना ने प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

कोरोना की मार को पीछे छोड़कर अब एक बार फिर से खेल गतिविधियां पटरी पर लौटने लगी है. करीब दो साल के बाद एक बार फिर से राजस्थान में राज्य स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता की शुरूआत हुई है.

प्रतियोगिता में 15 जिलों के करीब 325 से ज्यादा बालक और बालिका तैराक हिस्सा ले रहे हैं.

Jaipur: कोरोना की मार को पीछे छोड़कर अब एक बार फिर से खेल गतिविधियां पटरी पर लौटने लगी है. करीब दो साल के बाद एक बार फिर से राजस्थान में राज्य स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता की शुरूआत हुई है. सिरसी रोड स्थित एक कॉलेज में आज से राज्य स्तरीय सब जूनियर और जूनियर प्रतियोगिता की शुरूआत हुई. 1 जून से 5 जून तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री अशोक चांदना और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने किया. प्रतियोगिता में 15 जिलों के करीब 325 से ज्यादा बालक और बालिका तैराक हिस्सा ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Weather in Rajasthan: जानिए मानसून से पहले राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम, कहां और कितनी होगी बारिश

 

गौरतलब है कि कोरोना के चलते खेल गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी. समय समय पर कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही खेल आयोजन को छूट मिली. वहीं, बीते कुछ समय पहले तैयारी प्रतियोगिताओं के आयोजन की भी अनुमति मिली, जिसके बाद राजस्थान राज्य तैयारी एसोसिएशन की ओर से जयपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन का फैसला लिया गया.

1 जून से 5 जून तक आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में जहां करीब 40 से ज्यादा तैराक हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, जूनियर वर्ग में करीब 280 से ज्यादा तैराक हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री अशोक चांदना द्वारा किया गया. इस दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना ने प्रदेश में खेलों के विकास को लेकर किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी.

खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि "आज से तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ है. यहां बच्चों की तैरारी को लेकर पूरा यकीन है कि इस साल जूनियर और सब जूनियर प्रतियोगिता में भी राजस्थान के खिलाड़ी नेशनल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैडल जरुर जीतेंगे. राजस्थान स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से बहुत अच्छा आयोजन किया जा रहा है."

राजस्थान स्विमिंग एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि "1 से 5 जून तक तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रतियोगिता में 15 जिलों के करीब 325 से ज्यादा तैराक हिस्सा ले रहे हैं."

Trending news