छात्रसंघ चुनाव: राजस्थान यूनिवर्सिटी अपेक्स के 6 पदों पर 35 नामांकन, 26 अगस्त को होगा चुनाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1315277

छात्रसंघ चुनाव: राजस्थान यूनिवर्सिटी अपेक्स के 6 पदों पर 35 नामांकन, 26 अगस्त को होगा चुनाव

छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है. राजस्थान यूनिवर्सिटी अपेक्स के 6 पदों पर 35 नामांकन प्राप्त हुए हैं.

छात्रसंघ चुनाव: राजस्थान यूनिवर्सिटी अपेक्स के 6 पदों पर 35 नामांकन, 26 अगस्त को होगा चुनाव

जयपुर: छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है. राजस्थान यूनिवर्सिटी अपेक्स के 6 पदों पर 35 नामांकन प्राप्त हुए हैं. 26 तारीख को होने वाले छात्र संघ चुनाव में देखने वाली बात यह होगी कि कौन प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज करवाता है यह देखने वाली बात होगी.

चुनाव में अध्यक्ष पद पर रितु बराला (NSUI), निर्मल चौधरी,नरेंद्र यादव (ABVP) राजेंद्र गोरा,संजय चौधरी,प्रताप भानु मीणा,निहारिका मीणा, हितेश्वर बैरवा उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक मीणा, कमल किशोर बेनीवाल दिंकल शर्मा,अमीषा मीणा,साक्षी शर्मा,निकिताफामरा, मुस्कान शेखावत, महासचिव पद पर तेजपाल भाटी,आशीष परिहार,राजेंद्र चौधरी, अरविंद झांझरा, रोहिताश मीणा, संजय चौधरी,अर्जुन प्रजापत आलोक शर्मा,आकाश मीणा,लेखराज समोसा, प्रताप भानु मीणा, गुलाब मीणा.

संयुक्त सचिव पद पर कृष्णा तंवर,धरा कुमावत शोध छात्र प्रतिनिधि पद पर रामस्वरूप ओला,ऋषभ चौधरी देशराज चेटिवाल,पुष्पेंद्र सिंह मीणा,राजेंद्र गावड़िया,निशा ने नामांकन दाखिल किया. आज नामांकन का दिन रहा जिसके चलते राजस्थान यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों की भीड़ देखी गई. आने वाले दिनों में चुनाव के समय देखने वाली यह बात होगी कि कितने विद्यार्थी किस समर्थन के पक्ष में वोट देते हैं.

 REPORTER- ANOOP SHARMA 

Trending news