Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में सामने आया बड़ा अपडेट,NIA ने...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2130584

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में सामने आया बड़ा अपडेट,NIA ने...

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. जानिए पूरा मामला क्या है.

Sukhdev Singh Gogamedi

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर उनके घर में अचानक फायरिंग करके हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने लगभग 20 सेकेंड में 17 राउंड फायर किए गए थे.अब इस मामले में अपडेट सामने आया है.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है. राजधानी के चर्चित सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में अनुसंधान पूरा कर चालान पेश करने के लिए एनआइए ने विशेष अदालत से 90 दिन का समय मांगा है.

आपको बता दें कि सुखदेव सिंह को चार गोलियां मारी गई थी. गोली उनके श्याम नगर स्थित उनके आवास पर मारी गई थी. हालात को संभालने के लिए वहां भी पुलिस फोर्स तैनात की गई. जयपुर रोहित गोदारा के गुर्गे नवीन शेखावत ने गोगामेड़ी को गोली मारी थी. आरोपी कपड़ा व्यापारी बताया जा रहा था. आरोपी नवीन शेखावत ने करीब 17 राउंड फायर में गोगामेड़ी व उसके बॉडीगार्ड को गोली मारी, जिसके बाद दोनों बदमाश स्कूटी से फरार हो गए थे. हालांकि गोगामेड़ी पिछले काफी समय से सुरक्षा की मांग कर रहे थे.

घटना के बाद जगह-जगह सड़कों पर क्षत्रिय समाज और करणी सेना के कार्यकर्ता उतरे. कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया, टायर जला कोर्ट चौराहे को जाम कर दिया था. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से समझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया था. गौरतलब है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने हत्याकांड़ की जिम्मेदारी ली थी. जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या को लेकर पूरे राजपूत समाज में गुस्सा था. 

 

Trending news