चमत्कारी कछुआ देने की बात कह लाखों रुपए लिए, जब थैला खोला तो उड़ गए होश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1075200

चमत्कारी कछुआ देने की बात कह लाखों रुपए लिए, जब थैला खोला तो उड़ गए होश

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाने में एक पीड़ित ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित को भरोसे में लेकर पैसे भी ले लिए और कछुआ भी नहीं दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Sikar: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाने में एक पीड़ित ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित को भरोसे में लेकर पैसे भी ले लिए और कछुआ भी नहीं दिया. हेडकांस्टेबल रामस्वरूप ने बताया कि पीड़ित रींगस निवासी भरत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ कुछ लोग कछुआ दिलाने के बहाने लाखों रुपए ले गए और ना तो कछुआ दिया और ना ही पैसे लौटाए. 

पीड़ित के अनुसार मक्खन बावरिया और सुमन बावरिया ने उसे घर में कछुए को रखना सुख समृद्धि के लिए फायदेमंद बताया. भरत को दो लाख रुपए में कछुआ दिलाने को कहा. दो लाख रुपए नहीं होने के कारण भरत ने 50 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी के गहने देने की बात कही. सहमति बनने के बाद पीड़ित मुंडरू पैसे और गहने लेकर पहुंचा. जहां पर उससे पैसे और गहने ले लिये और एक थैला थमा दिया तथा कछुए को घर पर ही जाकर देखने की बात कही.

यह भी पढ़ें: पंचायत समिति की सभा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुआ जमकर हंगामा

भरत ने बीच रास्ते में थैला देखा तो उसमें कछुआ नहीं था. भरत ने आरोपियों को फोन किया तो उनका मोबाइल बंद मिला. पीड़ित का कहना है कि डेढ़ महीने पहले मक्खन और सुमन बावरिया ने भैरूजी मोड़ पर उसकी दुकान किराए पर ली थी. फिर विश्वास में लेकर दो घंटे में चमत्कार दिखाने वाले कछुए के बारे में बताया. पीड़ित ने उनकी बातों में आकर पचास हजार रुपए और दो सोने के बाजू, दो अंगूठी, दो कान के झुमके सहित सोने के कई आइटम आरोपियों को दे दिए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 

Reporter: Ashok Singh

Trending news