वो 6 दिन जब स्त्री-पुरुष नहीं बनाने चाहिए संबंध वरना कुल का हो जाता है विनाश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1537814

वो 6 दिन जब स्त्री-पुरुष नहीं बनाने चाहिए संबंध वरना कुल का हो जाता है विनाश

Dharma : हिंदू धर्मशास्त्रों में कुछ विशेष दिनों को धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से अहम माना जाता है और इन दिनों घर में स्त्री पुरुष को दान पुण्य और पूजा अर्चना में खुद को व्यस्त रखना चाहिए. ये वो दिन हैं जब किसी तरह के संबंध नहीं बनाने चाहिए.

Those 6 days when men and women should not make relation otherwise family will be destroyed dharma

Dharma : हिंदू धर्मशास्त्रों में कुछ विशेष दिनों को धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से अहम माना जाता है और इन दिनों घर में स्त्री पुरुष को दान पुण्य और पूजा अर्चना में खुद को व्यस्त रखना चाहिए. ये वो दिन हैं जब किसी तरह के संबंध नहीं बनाने चाहिए.

पूर्णिमा या अमावस्या तिथि पर ना बनाएं संबंध

fallback
शास्त्रों में जिक्र मिलता है कि किसी भी माह की पूर्णिमा और अमावस्या तिथि पर पति-पत्नी को संबंध नहीं बनाने चाहिए और एक दूसरे से दूर रहना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन पर सुखमय नहीं रहता है. इन दोनों ही दिनों में नकारात्मक शक्तियां हावी होती है ऐसे में संबंध बनाने से होने वाली संतान के साथ ही पति पत्नी की बीच रिश्ते और संतान पर भी असर पड़ता है.

चतुर्थी और अष्टमी तिथि पर ना बनाएं संबंध

fallback
पुराणों के अनुसार माह के चतुर्थी और अष्टमी तिथि में भी पति-पत्नी को शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए. ऐसा होने पर संतान और करियर पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है और कई तरह की परेशानी आती है.

श्राद्ध पक्ष पर ना बनाएं संबंध

fallback
15 दिनों तक चलने वाले श्राद्ध पक्ष में पति-पत्नी को आपसी संबंध बनाने के बारे में सोचना भी नहीं है.ये समय दान पुण्य का होता है.  इस समय बनाए गए शारीरिक संबंध से पितर नाराज होते हैं और घर की सुख-शांति खत्म हो जाती है.

नवरात्रि पर ना बनाएं संबंध

fallback
नवरात्रि के नौ दिन मां के नौ स्वरूपों की पूजा के पवित्र दिन होते हैं.  शास्त्रों में नवरात्रि में महिला और पुरुष के बीच शारीरिक संबंध बनाना निषेध बताया गया है. ऐसा होने पर मां दुर्गा नाराज हो जाती है.

संक्रांति पर ना बनाएं संबंध

fallback
सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में जाते हैं तो इसे शास्त्रों में संक्रांति कहते हैं. इस दिन स्नान, ध्यान और दान करने का विशेष महत्व है. इसलिए इस तिथि पर महिला और पुरुष के बीच नजदीकी होने से घर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

उपवास के दिन ना बनाएं संबंध

fallback
जब स्त्री या पुरुष में से कोई भी उपवास पर हो तो उस दिन भी शुद्धता और पवित्रता का ध्यान रखना चाहिए और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.

Trending news