शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संभागीय गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया. कुमार प्रशांत ने कहा कि गांधीजी का जीवन दर्शन वर्तमान में पूरे विश्व में प्रासंगिक है.
Trending Photos
Jaipur: शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संभागीय गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ शुक्रवार को श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, बाड़ापदमपुरा, चाकसू में देश के प्रसिद्ध गांधीवादी विचारकों द्वारा किया गया. समारोह में गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली के अध्यक्ष कुमार प्रशांत, शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक श्री मनीष शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गिरिश पारशर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्रीमती अमृता चौधरी एवं जयपुर के जिला संयोजक श्री विचार व्यास सहित देश के विख्यात गांधीवादी विचारक उपस्थित रहे.
गांधीजी का जीवन दर्शन वर्तमान में पूरे विश्व में प्रासंगिक- कुमार प्रशांत
कुमार प्रशांत ने कहा कि गांधीजी का जीवन दर्शन वर्तमान में पूरे विश्व में प्रासंगिक है. दुनियाभर की घटनाओं की तरफ देखते हैं तो गांधीजी के विचार ही विश्व में अहिंसा एवं शांति स्थापित करने में मार्ग दिखलाते हैं. उन्होंने कहा कि गांधीजी कहते थे समाज के अन्तिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे. समाज में भाईचारा एवं सर्वधर्म समभाव बना रहे तभी सही मायने में तरक्की होगी.
उन्होंने कहा कि गांधीजी का सत्याग्रह चुनने के लिए आज वर्तमान पीढ़ी को तीन वाक्य सत्य, प्रेम और करूणा को जीवन के आधार बनाने होंगे, सच बोलना सीखें, सच बोलने वालों का साथ दें तथा सच बोलने वालों का समर्थन करें. उन्होंने कहा कि कोई नागरिक यदि यह नहीं कर सकता उसे जीवन में गांधीजी के बताए मार्ग पर चलकर निर्णय लेना होगा कि गलत करने वालों का समर्थन नहीं करें.
ये भी पढ़ें- Rajasthan University: छात्रसंघ चुनावों की चुनावी रंगत, प्रशासन की चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरे हालात
गांधीजी के विचार गांव-ढाणी तक पहुंचाऐंगे
निदेशक मनीष शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से गांव-गांव तक गांधीजी के विचारों का प्रचार-प्रसार करने के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र लोगों की मदद करना है. उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान में गांधीजी के विचारों के द्वारा ही शांति, अहिंसा स्थापित कर विकास का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को आव्हान किया कि वे अब जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर तक नागरिकों का चयन कर गांधीजी के विचारों का प्रचार-प्रसार करें.
अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संभाग स्तर पर आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों से निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों को नई दिशा मिलेगी तथा समाज में भाईचारा और शांति स्थापित होने से विकास की ओर तेजी से बढ़ेंगे.
गांधीजी वर्तमान ही नहीं भविष्य भी है- श्री विचार व्यास
जिला संयोजक श्री विचार व्यास ने कहा कि गांधीजी वर्तमान ही नहीं भविष्य भी है, उनके विचार आज विश्वभर में लोगों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं. युवा पीढ़ी को गांधी जीवन दर्शन से रूबरू कराने से निश्चित रूप से समाज में सत्य, अहिंसा की भावनाओं का प्रबल किया जा सकता है. इस अवसर पर गांधीवादी विचारक सहित संभाग के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
जयपुर जिले की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
Reporter-Amit Yadav