Dausa के भगलाई गांव में दर्दनाक हादसा, पानी में डूबने से 3 बच्चों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan962108

Dausa के भगलाई गांव में दर्दनाक हादसा, पानी में डूबने से 3 बच्चों की मौत

दौसा जिले (Dausa News) में मंगलवार का दिन मंगलकारी रहा तीन अलग-अलग हादसों में पानी में डूबने से पांच मौतें हुई. 

तीनों बच्चे अपने ननिहाल सवामणी के कार्यक्रम में आए थे.

Dausa : राजस्थान के दौसा जिले (Dausa News) में मंगलवार का दिन मंगलकारी रहा तीन अलग-अलग हादसों में पानी में डूबने से पांच मौतें हुई. दौसा के सदर थाना क्षेत्र के बगलाई गांव में बारिश के पानी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. इसमें दो सगे भाई तो वहीं एक मौसी के लड़के की मौत हो गई. तीनों बच्चे अपने ननिहाल सवामणी के कार्यक्रम में आए थे. परिजन कार्यक्रम में व्यस्त थे तो बच्चे खेलते-खेलते बारिश के भरे पानी में नहाने चले गए. जहां पानी की गहराई अधिक होने से तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई. 

परिजनों को हादसे (Dausa Accident) का पता लगा तो परिजन कलाई पर पहुंचे और तीनों बच्चों को निकालकर जिला अस्पताल के आपातकाल में पहुंचाया, लेकिन तब तक तीनों बच्चे दम दौड़ तोड़ चुके थे. हादसे में दो सगे भाई मनीष और आशीष की मौत हो गई. वहीं, मौसी के लड़के गोलू की भी मौत हो गई. तीनों ही बच्चे दौसा जिले के सिकराय उपखंड के गढोरा गांव के निवासी हैं. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan के 9 जिलों में दूर होगा पेयजल संकट, सरकार ने दी 50-50 लाख रुपये की मंजूरी

वहीं, जिला मुख्यालय  कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित गेटोलाव बांध में डूबने से भांडारेज निवासी युवक राहुल राठौड़ की मौत हो गयी. राहुल अपने दोस्त के साथ गेटो लाओ बांध देखने गया था. उसी दौरान पानी भरा देखकर दोनों दोस्त नहाने के लिए पानी में उतर गए, जहां पानी की गहराई अधिक होने से राहुल की मौत हो गई तो वहीं उसके दोस्त को सुरक्षित बचा लिया गया. 

लालसोट उपखंड क्षेत्र के धौंन गांव में भी पानी में डूबने से एक युवक की मौत (Death) हो गई. बताया जा रहा है युवक के तालाब के किनारे खड़ा था. पैर फिसलने से तालाब में चला गया, जिसकी वजह से उसकी भी मौत हो गई. पुलिस ने पांचों मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिए. 

वहीं, तीनों घटनाओं के बाद मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. दौसा जिला कलेक्टर पीयूष मारिया (Dausa District Collector Piyush Maria) ने हादसों पर दुख जताते हुए अपील जारी करते हुए कहा जगह-जगह जिले में बारिश का पानी भरा हुआ है. लिहाजा सभी लोग अपने बच्चों का खासकर ग्रामीण अंचल के लोग एहतियात बरतें और सावधानी रखते हुए पूरा ध्यान रखें, जिससे इस प्रकार के हादसे या अनहोनी नहीं हो. वहीं, कलेक्टर द्वारा जिले के सभी उपखंड अधिकारी और पटवारी व ग्राम सेवकों को भी निर्देश देते हुए लोगों को जागरूक करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- Jaipur News : आपके घर अवैध पानी का कनेक्शन है तो संभल जाईए, जाना पड़ेगा Jail

Trending news