Trending Quiz : चेहरे पर बोटोक्स इंजेक्शन क्यों लगाए जाते हैं?
Advertisement

Trending Quiz : चेहरे पर बोटोक्स इंजेक्शन क्यों लगाए जाते हैं?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Why are Botox injections done on the face

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसा माध्यम है, जिसे स्कूलों-कॉलेजों में एक गेम की तरह खेला जाने लगा है. इसके अतरंगी सवाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवाल और उनके जवाब बड़ी मात्रा में सर्च किए जाते हैं. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 -  चेहरे पर बोटोक्स इंजेक्शन क्यों लगाए जाते हैं?
जवाब 1 -  मायो क्लीनिक (mayoclinic) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार,  बोटोक्स इंजेक्शन ऐसे इंजेक्शन होते हैं, जो मांसपेशियों को सीमित समय के लिए हिलने से रोकने के लिए लगाए जाते हैं. इन शॉट्स का उपयोग अक्सर चेहरे पर झुर्रियों को चिकना करने के लिए किया जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, बोटोक्स शॉट्स माइग्रेन को रोकने में भी मदद कर सकते हैं.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

(https://www.mayoclinic.org/tests-procedures/botox/about/pac-20384658#:~:text=Botox%20injections%20are%20shots%20that,also%20may%20help%20prevent%20migraine.)

सवाल 2 - बताएं वह कौन सी चीज है, जिसे काटने पर लोग गाना गाने लग जाते हैं?
जवाब 2 - बता दें कि वह चीज है बर्थडे केक, जिसे काटने पर लोग गाना गाने लग जाते हैं.

सवाल 3 - बताएं आखिर वो कौन सी चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब 3 - दरअसल, हमारी प्यास ही वो चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है.

सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती है?
जवाब 4 - बता दें कि वो चीज है कमस, जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नहीं आती है.

सवाल 5 - बताएं आखिर ऐसा क्या है, जो हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है?
जवाब 5 - दरअसल, आने वाले कल हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है.

सवाल 6 - बताएं आखिर वो कौन सी चीज है, जिसे जितना खींचो वो उतनी छोटी होती जाती है?
जवाब 6 - दरअसल, सिगरेट वो चीज है, जिसे जितना खींचो वो उतनी छोटी होती जाती है. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news