Rajasthan News: मेहनत से हासिल किया मुकाम, गरीब छात्र ने कोटा में पास की जेईई मेन्स की परीक्षा, रिश्तेदारों ने की पैसों से मदद, जानिए संघर्ष की कहानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2225424

Rajasthan News: मेहनत से हासिल किया मुकाम, गरीब छात्र ने कोटा में पास की जेईई मेन्स की परीक्षा, रिश्तेदारों ने की पैसों से मदद, जानिए संघर्ष की कहानी

Rajasthan News: कोटा कोचिंग लेकर गरीब छात्र राहुल ने जेईई मेन्स की परीक्षा पास की. इसके साथ ही उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी भी बताई.

Rajasthan News: मेहनत से हासिल किया मुकाम, गरीब छात्र ने कोटा में पास की जेईई मेन्स की परीक्षा, रिश्तेदारों ने की पैसों से मदद, जानिए संघर्ष की कहानी

Rajasthan News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेन 2024 परीक्षा का परिणाम जारी किया. जिसमें कोटा के कोचिंग संस्थानों ने अपनी श्रेष्ठता एक बार फिर साबित कर दी है. देश में फर्स्ट रैंक सहित टॉप थ्री रैंकर्स कोटा कोचिंग के छात्र हैं. ऐसे में कोटा कोचिंग संस्थानों में भी खुशी का माहौल है.

वहीं गरीब परिवार के राहुल कुमार साहू ने कोटा में रहकर मेहनत की और अपनी तकदीर बनाई है. कोटा में रहकर राहुल ने तैयारी की और जेईई मेन्स की परीक्षा पास की है.राहुल का कहना है कि उनकी  मैथ्स शुरू से अच्छी रही है. वह इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन उन्हें पता नहीं था कि इसके लिए क्या करें. इंटरनेट से जानकारी जुटाकर उन्होंने तैयारी शुरू की और  जेईई परीक्षा दी. साल 2022 में राहुल कोटा आ गए और मेहनत से उन्होंने मुकाम हासिल किया. राहुल का कहना है कि वह बेहद गरीब परिवार से हैं.

राहुल ने बताया कि उनके परिवार में पहले कोई भी इंजीनियर नहीं बना.राहुल क पिता सिर्फ 10वीं और उनकी मां ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. उन्होंने कहा कि उनके पिता सरोज कुमार साहू की अंगुल में छोटी सी थड़ी है. जिससे उनका परिवार चलता है. राहुल की मां ज्योत्सना मयी साहू गृहिणी हैं. राहुल का परिवार बीपीएल श्रेणी में है. उन्होंने कहा कि जब उनके रिश्तेदारों को राहुल के कोटा जाने के बारे में पता चला तो रिश्तेदारों ने खुद आगे आकर उनकी मदद की. उनकी फीस का इंतजाम किया. इतना ही नहीं रिश्तेदारों ने उन्हेंहर महीने किराए के एवं खाने के पैसे भी दिए.

Trending news