Trending Quiz : कौन-सा फल खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है?
Advertisement

Trending Quiz : कौन-सा फल खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Eating which fruit improves eyesight

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसा माध्यम है, जिसे स्कूलों-कॉलेजों में एक गेम की तरह खेला जाने लगा है. इसके अतरंगी सवाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवाल और उनके जवाब बड़ी मात्रा में सर्च किए जाते हैं. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 - कौन-सा फल खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है?
जवाब 1 - आइ क्लीनिक लंडन (eyecliniclondon.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, संतरे, नींबू और अंगूर जैसे खट्टे फलों में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है. विटामिन सी आंख के कॉर्निया में पाए जाने वाले कोलेजन सहित शरीर को संयोजी ऊतक बनाने और बनाए रखने में मदद करता है. विटामिन सी आंखों में रक्त वाहिकाओं के स्वास्थ्य का भी सपोर्ट करता है. यह दृष्टि संबंधी समस्याओं जैसे मैक्यूलर डीजनरेशन और मोतियाबिंद में मदद कर सकता है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(https://www.eyecliniclondon.com/blog/5-top-fruits-for-healthy-eyes/#:~:text=1.,the%20cornea%20of%20the%20eye.)

सवाल 2 - कौन से फल के बीज खाने से बिल्ली की मौत हो सकती है?
जवाब 2 - पपीता के बीज खाने से बिल्ली की मौत हो सकती है.

सवाल 3 - भारत पाक सीमा रेखा को क्या कहा जाता है?
जवाब 3 - भारत पाक सीमा रेखा को रेडक्लिफ लाइन कहा जाता है.

सवाल 4 - भारत की लोह महिला के रूप में किसे जाना जाता है?
जवाब 4 - इंदिरा गांधी को भारत की लोह महिला के रूप में जाना जाता है.

सवाल 5 - सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?
जवाब 5 - सांप के ऊपर मिट्टी का तेल डालने से वह तुरंत भाग जाता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news