Trending Quiz : तुलसी के पौधे को किस दिन पानी नहीं चढ़ाना चाहिए?
Advertisement

Trending Quiz : तुलसी के पौधे को किस दिन पानी नहीं चढ़ाना चाहिए?

Trending Quiz - ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

On which day should the Tulsi plant not be watered

General Knowledge Trending Quiz- इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है.  
 

सवाल 1 -  तुलसी के पौधे को किस दिन पानी नहीं चढ़ाना चाहिए?
जवाब 1 -  शास्त्रों के अनुसार रविवार, एकादशी और ग्रहण काल के दौरान तुलसी के पौधे में जल देने से पाप लगता है. इसके अलावा घर की सुख-समृद्धि में कमी आती है.

सवाल 2 - बताएं आखिर एक गिलहरी की उम्र कितनी होती है?
जवाब 2 - बता दें कि एक गिलहरी की उम्र करीब 9 साल की होती है.

सवाल 3 - क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक किससे आता है?
जवाब 3 - दरअसल, दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन (Search Engine) से आता है.

सवाल 4 - बताइये आखिर हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब 4 - दरअसल, हर सेकेंड करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.

सवाल 5 - क्या आप बता सकते हैं कि हमारे शरीर में कितना आयरन (Iron) होता है?
जवाब 5 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे शरीर में इतना आयरन होता है कि उससे करीब 1 इंच लंबी कील बनाई जा सके.

सवाल 6 - किस जगह नहीं है एक भी मर्द, शादी के लिए तरसती रहती हैं लड़कियां?
जवाब 6 - दरअसल, ब्राजील के नोइवा में एक गांव है, जो पहाड़ी इलाके पर बसा हुआ है, जहां करीब 600 महिलाएं रहती हैं. इन महिलाओं को अविवाहित पुरुषों की तलाश है. यहां एक भी अविवाहित पुरुष नहीं है, इसलिए ये लड़कियां पुरुषों को पैसे देकर भी शादी करने को तैयार हैं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news