Trending Quiz : कौन-सा विटामिन हमारे बालों को काला बनाता है?
Advertisement

Trending Quiz : कौन-सा विटामिन हमारे बालों को काला बनाता है?

Trending Quiz : आजकल सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाना सामान्य बात है. इसके लिए आपको नियमित रूप से अपनी जीके अपडेट रखने की जरूरत होती है. 

 

Which vitamin makes hair black

General Knowledge Trending Quiz : आजकल चाहे सरकारी नौकरियों की बात हो या प्राइवेट जॉब की. सभी में कैंडिडेट्स का आईक्यू लेवल चेक करना एक सामान्य परंपपरा बन गई है. इसमें अभ्यर्थी से इंटरव्यू के दौरान  ऐसे अनेक सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें किसी भी सामान्य शिक्षित व्यक्ति को पता होना चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही 5 सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका जवाब जानकर आप हैरान हो जाएंगे. 

सवाल  -  कौन-सा विटामिन हमारे बालों को काला बनाता है?
जवाब  -  इवरी-डे हेल्थ (Everyday Health) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन बी-6 किसी बीमारी या कमी के बाद बालों को उसका मूल रंग वापस लाने में मदद कर सकता है. पैरा-अमीनो बेंजोइक एसिड (पीएबीए) और पैंटोथेनिक एसिड बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन की फैमिली का हिस्सा हैं. ये दोनों विटामिन हेल्थ फूड स्टोर्स और फार्मेसी में उपलब्ध होते हैं. बालों के सफेद होने बचने के लिए इनका उपयोग किया जा सकता है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

(https://www.everydayhealth.com/nutrients/vitamins/fighting-gray-hair-with-vitamins/#:~:text=B%2D6%20may%20help%20restore,postpone%20the%20onset%20of%20graying.

सवाल  - भारत की सबसे छोटी नदी का नाम क्या है?
जवाब  - भारत की सबसे छोटी नदी का नाम अरवारी है. इसकी लंबाई 90 किलोमीटर है. यह राजस्थान भेजती है.

सवाल  - प्रयागराज के संगम में कौन-कौन सी नदियां मिलती हैं?
जवाब  - प्रयागराज के संगम में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी आपस में मिलती हैं.

सवाल  - कौन सी नदी उल्टी बहती है?
जवाब  - नर्मदा नदी उल्टी बहती है. देश की अधिकतर नदियां वेस्ट टू ईस्ट बहती हैं जबकि नर्मदा नदी पूर्व से पश्चिम की तरफ बहती है और अरब सागर में गिरती है.

सवाल  - भारत में कौन सी नदी धरती के नीचे बहती है?
जवाब  - सरस्वती नदी जमीन के नीचे बहती है.

सवाल  - भारत की प्रमुख नदियों के क्या नाम हैं?
जवाब  - सिंधु, ब्रह्मपुत्र, गंगा, गोदावरी, नर्मदा और कृष्णा भारत की प्रमुख नदिया हैं.

सवाल  - गंगा नदी का उद्गम कहां से होता है?
जवाब  - गंगा नदी का उद्गम गंगोत्री से होता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news