UGC ने जारी की देश के 20 फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट, राजस्थान में कितनी फेक University
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1808347

UGC ने जारी की देश के 20 फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट, राजस्थान में कितनी फेक University

UGC fake university list 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश के 20 फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है, इसमें सबसे ज्यादा दिल्ली की फेक University शामिल हैं. UGC ने कहा कि फर्जी विश्वविद्यालयों के बारें में जानकारी लगते ही ugcampc@gmail.com पर शिकायत की जा सकती है. ऐसे में जानिए कि इस लिस्ट में राजस्थान की कितनी फेक University शामिल हैं.

 

UGC ने जारी की देश के 20 फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट, राजस्थान में कितनी फेक University

UGC fake university list 2023: यूजीसी (UGC) ने 2023-24 सेशन शुरू होने से पहले देशभर के 8 राज्यों की 20 फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष प्रो. M जगदीश कुमार ने कहा कि फर्जी विश्वविद्यालयों को चिह्नित करना और स्टूडेंट्स को उनके बारे में जानकरी देना, UGC की अहम जिम्मेदारी है. 

UGC का अलर्ट जरूरी

इस कदम से कई विद्यार्थियों को नुकसान से बचाया जा सकता है. यूजीसी ने कहा कि इससे शैक्षणिक मानक कायम रहते हैं, इंडिया के हायर एजुकेशन सिस्टम में विश्वास बढ़ता. प्रो. जगदीश ने कहा कि UGC की ओर से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज की लिस्ट यूजीसी पोर्टल पर मौजूद है. UGC के इस तरह के अलर्ट्स से धोखाधड़ी से बचा जा सकता है. 

ugcampc@gmail.com पर करें शिकायत

उन्होंने कहा कि फेस संस्थानों के चंगुल में फंसने से बचें और UGC की वेबसाइट www.ugc.ac.in से पूरी जानकारी लेकर ही आगे बढ़ें. प्रो. M जगदीश कुमार ने कहा यह भी कहा कि अगर कोई इंस्टट्यूज यूजीसी नियमों को तोड़ता है, तो ugcampc@gmail.com पर कंप्लेन करें. बता दें यूजीसी की इस लिस्ट में राजस्थान की एक भी फर्जी University शामिल नहीं है.

दिल्ली में सबसे ज्यादा आठ फर्जी यूनिवर्सिटी

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज (एआईआईपीपीएचएस), स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी, अलीपुर
  • कमर्शल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
  • यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • एडीआर सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली
  • इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली,
  • विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्पलायमेंट, संजय एंकलेव, जीटीके डिपो के अपोजिट
  • आध्यात्मिक विश्वविद्यालय , रोहिणी

यूपी की फर्जी यूनिर्सिटी

  • गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद
  • नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लैक्स होम्योपैथी, कानपुर
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़
  • भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, लखनऊ

कर्नाटक

  • बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, गोकक, कर्नाटक

केरल

  • सेन्ट जॉन यूनिवर्सिटी, केरल

महाराष्ट्र

  • राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर

पश्चिम बंगाल

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
  • इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता

पुडुचेरी

  • श्री बोधि अकैडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी

आंध्र प्रदेश

  • क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश
  • बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया- आंध्र प्रदेश

ये भी पढ़ें...

जेल में हुआ प्यार और हो गई प्रेग्नेंट, ऐसी थी लेडी डॉन पूजा की लव स्टोरी...

Trending news