कर्मचारी चयन बोर्ड के बाहर बेरोजगारों का हल्ला बोल, इन मांगों को लेकर गरजे
Advertisement

कर्मचारी चयन बोर्ड के बाहर बेरोजगारों का हल्ला बोल, इन मांगों को लेकर गरजे

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती परीक्षा को आयोजित हुए करीब दो महीनों का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक परिणाम जारी नहीं हुआ है.

कर्मचारी चयन बोर्ड के बाहर बेरोजगारों का हल्ला बोल, इन मांगों को लेकर गरजे

Jaipur: प्रदेश में पहली बार कम्प्यूटर अनुदेशक के पदों पर भर्ती निकाली गई. करीब 10 हजार पदों पर लगभग 2 महीने पहले वरिष्ठ अनुदेशक और कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया, लेकिन दो महीने बीतने के बाद भी अभ तक परिणाम जारी नहीं किए गए. इसी से नाराज राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया.

यह हैं मुख्य मांगें
1- कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का परिणाम जल्द से जल्द जारी हों और 40 प्रतिशत की अनिवार्यता की बाध्यता में शिथिलता दी जाए.
2- पीटीआई भर्ती में फर्जी डिग्रियों की जांच करके अभ्यर्थियों को बाहर किया जाए.
3- मोटर वाहन उपनिरीक्षक और प्रयोगशाला सहायक भर्ती का परिणाम जारी किया जाए.
4- बजट में घोषणा की गई एक लाख भर्तियों का वर्गीकरण किया जाए.
5- प्रोग्रामर और सूचना सहायक भर्ती विज्ञप्ति जारी की जाए.
6- ओबीसी आरक्षण की विसंगतियां दूर की जाएं.
7- प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में प्रदेश के युवा बेरोजगारों को ही प्राथमिकता दी जाए.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती परीक्षा को आयोजित हुए करीब दो महीनों का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक परिणाम जारी नहीं हुआ है. इस भर्ती में 40 फीसदी अंकों की अनिवार्यता में भी राहत दी जाए. पीटीआई भर्ती में फर्जी डिग्रियों का खेल चल रहा है, उस पर भी लगाम लगाने जैसी मांगों को लेकर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि जल्द ही मांग पूरी नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. साथ ही 18 अगस्त को अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के बेरोजगार बड़ी संख्या में गुजरात कूच करेंगे और कांग्रेस नेताओं की रैलियों में विरोध जताएंगे. 

कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थी दीपेश ने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती के लिए हर बार ही संघर्ष करना पड़ रहा है. पहले भर्ती को नियमित करवाने के लिए संघर्ष किया, तो अब परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर आंदोलन करना पड़ रहा है, लेकिन बोर्ड के कानों पर जू तक नहीं रैंग रही है.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें

Trending news