latest update reet main exam syllabus 2022 : जानें क्या होगा जनवरी में होने वाली रीट मुख्य परीक्षा का सिलेबस
Advertisement

latest update reet main exam syllabus 2022 : जानें क्या होगा जनवरी में होने वाली रीट मुख्य परीक्षा का सिलेबस

Reet main exam syllabus 2022 : रीट 2022 का रिजल्ट जारी होने के बाद अब रीट की जनवरी में होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारी की चर्चा जोर पकड़ रही है, तो आइए जानतें हैं क्या होगा इसका सिलेबस.

 

फाइल फोटो.

Latest update reet main exam syllabus 2022: रीट 2022 का रिजल्ट जारी होने के बाद, जनवरी में होने वाली मुख्य परीक्षा का भी सिलेबस जारी कर दिया गया है.रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 की परीक्षा अवधि 2.30 घंटे होगी. प्रश्न पत्र 300 अंकों का होगा. जिसमें 150 सवाल उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे. रीट लेवल-1 सिलेबस में बताया गया है कि राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान राजस्थान भाषा 100 अंक का होगा, राजस्थान का सामान्य ज्ञान शैक्षिक परिदृश्य निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सामयिक विषय के 80 अंकों का होगा. विद्यालय विषय 50 अंक, रीति विज्ञान के 40 अंक, मनोविज्ञान 20 अंक व आईटी के 10 अंकों के सवाल होंगे. 

रीट लेवल-2  में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा 80 अंक का होगा. fallbackराजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सामयिक विषय के 50 अंक होंगे. संबंधित विद्यालय विषय 120 अंक, रीति विज्ञान के 20 अंक, शैक्षिक मनोविज्ञान 20 अंक और सूचना तकनीकी के 10 अंक रखे जाएंगे.

इस बार रीट 2022 में 16 लाख 94 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.  इनमें से 14 लाख 71 हजार 310 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 

इस बार ये रहा रीट का रिजल्ट
रीट स्तर प्रथम की परीक्षा में 320014 उम्मीद वार शामिल हुए. जिनमें से 203609 पात्र घोषित किए गए. इस प्रकार रिजल्ट 63.63 % रहा. सेकंड लेवल की परीक्षा में 1155904 उम्मीदवार शामिल हुए जिनमें से 603228 पात्र घोषित किए गए. इस प्रकार परीक्षा परिणाम 52.19 % रहा. उल्लेखनीय है कि रीट 2022 की उत्तीर्ण पत्रता अजीवन रहेगी. 

अभी-भी जो उम्मीदवार रीट 2022 का रिजल्ट नहीं चेक किए हैं वो इस आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बहुत ही सरल प्रक्रिया है रिजल्ट देखने की.

 

 

Trending news