Weather today: Rajasthan में धूल भरी आंधी और बारिश के साथ पड़ सकते हैं ओले, रहिए सतर्क
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1078189

Weather today: Rajasthan में धूल भरी आंधी और बारिश के साथ पड़ सकते हैं ओले, रहिए सतर्क

राजस्थान में आगले 12 घंटे तक लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. यहां सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार देर रात तक देखने को मिल सकता है. प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ न सिर्फ तेज बारिश हो सकती है बल्कि ओले भी पड़ सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: राजस्थान में आगले 12 घंटे तक लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. यहां सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार देर रात तक देखने को मिल सकता है. प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ न सिर्फ तेज बारिश हो सकती है बल्कि ओले भी पड़ सकते हैं. वहीं पाकिस्तान से आ रही धूल भरी तेज आंधी आ असर प्रदेश के कुछ जिलों में भी देखने को मिल सकता है. 

बताया जा रहा है कि इस धूल भारी आंधी (Dust Storm) का असर पाकिस्तान में जबरदस्त रूप में देखा गया है जहां जन-जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. पाकिस्तान के कराची में इस धूल भरी आंधी से दृश्यता 500 मीटर से भी कम हो गई थी. अब ये आंधी भारत की तरफ बढ़ रही है जिसका असर राजस्थान के भाारत-पाक बार्डर वाले जिलों में भी देखा जा सकजा है. 

यह भी पढ़ें: Weather alert: राजस्थान में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ गिर सकते हैं ओले

इन जिलों में तेज बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले
मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक 21 जनवरी से कम तीव्रता वाले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से कई जिलों में 23 जनवरी यानी रविवार तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. शनिवार को प्रदेश के काई जिलों में बादल छाए रहे हैं और बूंदाबूंदी भी हुई. जहां कुछ इलाकों में दोपहर तक हल्की बारिश हुई वहीं रविवार को भी प्रदेश के  कई इलाकों में बादल छाए रहे. 10 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही है. विशेषज्ञों की माने तो क्षेत्र में दक्षिणी हवा के सक्रिय होने के चलते रविवार को भी बारिश की संभावना है. 

Trending news