International Yoga Day अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को खास संदेश दिया. PM naredra modi ने बताया कि इस बार का योग दिवस विशेष क्यों है.
Trending Photos
Yoga Day : योगा हमारी संस्कृति और जड़ों से जुड़ा हुआ है, खुशहाल एवं हेल्दी रहने के लिए योग काफी फायदेमंद है,इसी वजह से आज दुनिया योग की ताकत को मानती है, Yoga से मनुष्य स्वस्थ रहता है, साथ ही Fit रहकर वो लंबे आयु को प्राप्त कर सकता है, Yoga का मानव जीवन में महत्व देखते हुए 2015 से पूरे विश्व में 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है, आज पूरा विश्व 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है, Internation Yoga Day का उद्देश्य लोगों में योग के प्रति जागरूकता लाना है, आम जीवन के लिए शरीर को निरोगी रखने के लिए योग अति महत्वपूर्ण है।
आज ही के दिन इंटरनेशनल योग दिवस की शुरूआत हुई थी, साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही योग दिवस की घोषणा की थी, PM मोदी ने ही UNA की बैठक में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था, इसके बाद 11 दिसंबर 2014 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की गई थी, परिणामस्वरूप हर वर्ष 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस साल दर साल अनवरत मनाया जा रहा है, प्रधानमंत्री मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त महासभा में विश्व की बिरदारी से योग दिवस मनाने का आह्वान किया था, आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार कर लिया, 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें- लंबी उम्र चाहते है तो ये योग जरुर करें, तनाव से भी मिलेगी मुक्ति
शांति के लिए योग बहुत जरूरी है....Yoga करने से मानव शरीर स्वस्थ रहता है...योग ही ऐसी विद्या है जिससे मानव जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, रोजाना योग करने से शारीरिक और मानसिक बीमारियां दूर रहती है...आधुनिक जीवन शैली और तनाव को कम करने से योग से दूर किया जा सकता है...योग करने से शरीर शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनता है...योग से शारीरिक और मानसिक ऊर्जा में वृद्धि होती है
आज पूरा जगत कोविड जैसी माहामारी से जूझ रहा है, कोरोना के कारण आज विश्व का हर इंसान मानसिक और शारीरिक बीमारियों से ग्रसित है, इस कारण इस साल योग दिवस की थीम 'योगा फॉर ह्यूमैनिटी'( yoga for Humanity) रखी गई है, योग का मूल सार शरीर को स्वस्थ रखना या फिर दिमाग व शरीर के बीच संतुलन बनाना नहीं है अपितू दुनिया को एकता के सूत्र में बांधना और मानवता के मूल्यों को बनाए रखना भी है.
ये भी पढ़ें- राशन कार्ड धारक गरीबों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन का गेहूं, जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला
पूरा विश्व 8वां इंटरनेशनल योग दिवस मना रहा है, इस मौके पर देश के अलग-अलग क्षेत्रों में योगाभ्यास के कार्यक्रम होने है, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों से अपील कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की अपील की, पीएम ने ट्वीट कर कहा कि- 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा, इस बार का आयोजन 'मानवता के लिए योग' थीम रखा गया है, आइए हम सब मिलकर इस सफल बनाएं और योग की लोकप्रियता को और बढ़ाए.
Writer: लक्ष्मीनारायण (सर्टिफाइड योग प्रशिक्षक)
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें