ANM भर्ती मामले में महिला अभ्यर्थियों ने मंत्री मीणा के आवास के बाहर दिया धरना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1480409

ANM भर्ती मामले में महिला अभ्यर्थियों ने मंत्री मीणा के आवास के बाहर दिया धरना

Jaipur News: ANM भर्ती 2018 जामिया मामले में वंचित महिला अभ्यर्थियों ने चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के आवास के बाहर रात्रि में धरना दे दिया है.

ANM भर्ती मामले में महिला अभ्यर्थियों ने मंत्री मीणा के आवास के बाहर दिया धरना

Jaipur: ANM भर्ती 2018 जामिया मामले में वंचित महिला अभ्यर्थियों ने चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के आवास के बाहर रात्रि में धरना दे दिया है. स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के सरकारी आवास के बाहर चल रहे इस धरने को 6 दिन हो चुके है और शुक्रवार से पांच महिला ANM अनशन शुरू कर चुकी है.अनशन पर बैठी पांच महिला ANM में से एक की आज तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

यह भी पढ़ें- पैसों के लिए बेटे ने मां का गला काटा, सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई बार किया हमला

इन अभ्यर्थियों का कहना है कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी नियुक्ती आदेश जारी नहीं किए जा रहे, जिसके बाद आक्रोशित महिला अभ्यर्थीयो ने चिकित्सा मंत्री के आवास के बाहर महापडाव शुरू कर दिया है. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि 31 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2011 के बीच राजस्थान की हजारों बालिकाओं ने जामिया उर्दू अलीगढ़ बोर्ड द्वारा आयोजित अदबी परीक्षा पास कर राजस्थान के राज्य महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया था.

यह भी पढ़ें- Indian Law : लड़ाई में आपके हाथों हो किसी की मौत तो मिलेगी सजा या होंगे बरी, जानिए

राजस्थान सरकार द्वारा एएनएम भर्ती 2018 में चयनित अन्य बोर्डों से उत्तीर्ण छात्राओं को एएनएम के पद पर नियुक्ति प्रदान कर दी गई, लेकिन जामिया उर्दू बोर्ड अलीगढ़ से उत्तीर्ण छात्राओं को चयन होने के बाद भी आज तक नियुक्ति नहीं दी गई है.

Reporter- Ashutosh Sharma

 

Trending news