मरु महोत्सव के दौरान हुआ रौचक घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, जानिए और क्या रहा खास
Advertisement

मरु महोत्सव के दौरान हुआ रौचक घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, जानिए और क्या रहा खास

मरु महोत्सव 2023 के कार्यक्रमों की कड़ी में आज रविवार को जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित लाणेला गांव के विशाल भू-भाग में फैले रण क्षेत्र में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ.

मरु महोत्सव के दौरान हुआ रौचक घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, जानिए और क्या रहा खास

Jaisalmer Maru Mahotsav 2023: मरु महोत्सव 2023 के कार्यक्रमों की कड़ी में आज रविवार को जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित लाणेला गांव के विशाल भू-भाग में फैले रण क्षेत्र में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ.

सिंधी होर्स एसोसिएशन एवं जिला प्रशासन व पंचायत समिति जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के तहत गेलफ घुड दौड में 7, मादरी में 5, छोटी रेवाल में 35 तथा बड़ी रेवाल में 10 घोडे़ शामिल हुए.

घुड़दौड़ प्रतियोगिता 4 श्रेणियों में आयोजित की गई. इसमें गेलफ के अन्तर्गत नॉर्मल स्पीड, मादरी में मध्यम गति से, छोटी रेवाल में 30-35 की गति से तथा बड़ी रेवाल में 40 कि.मी. प्रति घंण्टा की गति से घोड़े दौडाये गये.

गेलफ घुड दौड में ईश्वर केवलिया प्रथम, लीलू गिरी द्वितीय तथा नारायण सिंह डेढ़ा का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा तथा मादरी घुड़ दौड में रूप सिंह खारा प्रथम, भवानी सिंह पूनमनगर द्वितीय तथा नारायण आसोतरा का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा.

इसी क्रम में छोटी रेवाल घुड़ दौड में मोहम्मद जांगड़ गुजरात प्रथम, हडुवंत सिंह मूलाणा द्वितीय तथा हजारी सिंह जोधा का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा. सबसे तेज चाल वाली बड़ी रेवाल घुड़ दौड़ में गोस्त खान लखनऊ प्रथम, रूप सिंह खारा बाड़मेर द्वितीय और करण भटट् नडियाद गुजरात का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा.

ये भी पढ़ें- रीट पर पूनिया ने ली चुटकी, 6-8 माह कर लो इंतजार फिर करा देंगे सभी कुवांरों की शादी

विजेताओं को किया पुरुस्कृत

जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल नोर्थ अषीम व्यास, सिंधी हॉर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह नाचना ने सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

प्रतियोगिता के दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार, उपखण्ड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया, विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह सांधु, आयुक्त नगर परिषद लजपाल सिंह सोढ़ा, पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत, तहसीलदार निरभाराम कोडेचा, पर्यटन व्यवसायी मयंक भाटिया, समाजसेवी जगदीश सुथार, सहित देशी-विदेशी सैलानी, घुड़दौड़ प्रेमी एवं आस-पास के ग्रामीणजन उपस्थित थे. घूड़दौड़ बहुत ही रौचक रही एवं सभी दर्शकों ने उत्साह के साथ दौड़ को देखा.एशोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन किया गया.

Trending news