कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने सड़क मार्ग का किया शिलान्यास, कई विकास कार्यों का लोकार्पण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1348951

कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने सड़क मार्ग का किया शिलान्यास, कई विकास कार्यों का लोकार्पण

 राजस्थान के कैबिनेट मंत्री मंत्री सालेह मोहम्मद आज फलसूण्ड दौरे पर रहे.

कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने सड़क मार्ग का किया शिलान्यास, कई विकास कार्यों का लोकार्पण

जैसलमेर: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री मंत्री सालेह मोहम्मद आज फलसूण्ड दौरे पर रहे. मंत्री सालेह मोहम्मद आज फलसूण्ड पहुंचे जहाँ मंत्री का ग्रामीणों ने साफा व माला पहनाकर फूलो से स्वागत किया गया.मंत्री शाले मोहम्मद ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को साइकिलें भी वितरित की. तथा विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण किए.

करोड़ों के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
मंत्री सालेह मोहम्मद ने रा उ मा वि नेतासर के मुख्य द्वार एवं नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेतासर का लोकार्पण किया. उन्होंने संपर्क सड़क राजस्व गांव धर्मासर एवं भोमसिंह पुरा के सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कर विकास कार्यों की सौगात दी. इस दौरान मंत्री शाले मोहम्मद ने सभा को संबोधित किया ओर कहा कि राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी.

 फलसूण्ड में विधायक कोष से निर्मित जीनगर समाज का सार्वजनिक सभा भवन का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर पूर्व प्रधान अब्दुल्ला फ़क़ीर, भणियाणा प्रधान दोली रणवीरसिंह गोदारा,किसान नेता रणवीर सिंह गोदारा,भणियाणा उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश,स्वामी जी की ढाणी के सरपंच कादर खान, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news