Jaisalmer: IPL की तर्ज पर बासनपीर गांव में क्रिकेट लीग का आगाज, मंत्री शाले मोहम्मद ने लगाए शानदार शॉट्स
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1680841

Jaisalmer: IPL की तर्ज पर बासनपीर गांव में क्रिकेट लीग का आगाज, मंत्री शाले मोहम्मद ने लगाए शानदार शॉट्स

जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव में मरहूम गाजी फकीर की स्मृति में आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने बल्लेबाजी की और सभापति हरीवल्लभ कल्ला ने बॉल फेंकी जिस पर मंत्री शाले मोहम्मद ने शानदार शॉट्स लगाया. 

Jaisalmer: IPL की तर्ज पर बासनपीर गांव में क्रिकेट लीग का आगाज, मंत्री शाले मोहम्मद ने लगाए शानदार शॉट्स

IPL in Jaisalmer : जिले के बासनपीर गांव में मरहूम गाजी फकीर की स्मृति में आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य एवं नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला की अध्यक्षता में बासनपीर गांव में 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया. इस मौके पर पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, पंचायत समिति सदस्य पीराने फकीर, पंचायत समिति सदस्य इलियास फकीर सहित समाज के लोग मौजूद रहे.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने बल्लेबाजी की और सभापति हरीवल्लभ कल्ला ने बॉल फेंकी जिस पर मंत्री शाले मोहम्मद ने शानदार शॉट्स लगाया. प्रतियोगिता का विधिवत आगाज किया, वहीं बाद मे टॉस करवाकर मैच की शुरुआत की गई. पहला मैच डेलासर और मोहनगढ़ सावरा ब्रदर्स के बीच खेला गया ,जिसमें मोहनगढ़ सावरा ब्रदर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से मैच जीता.

ये भी पढ़ें- Udaipur: राजस्थान CM द्वारा राहत शिविर का अवलोकन, दी कई बड़ी सौगात तो झाड़ोल में लगे ये शानदार नारे

वहीं इस रात्रि प्रतियोगिता ग्राम पंचायत स्तर पर 32 टीम भाग ले रही है. जिसमें एक टीम को तीन मैच खेलना अनिवार्य है. प्रतियोगिता में उद्बोधन में मंत्री शाले मोहम्मद ने आयोजकों को बधाई दी. मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा की गांव में खेलों का महत्व बढ़ रहा है ,गांव में शानदार मैदान तैयार करवाकर प्रतियोगिता करवा रहे है. इस तरीके के आयोजन से भाईचारा बढ़ता है, सभी धर्मो के लोग एक मैदान में खेलकर सध्भावन का सदेश दे रहे हैं.

Trending news