विद्युत पोल में कार्य के दौरान नारायणसिंह को तेज करंट आ गया. वह सीढ़ी से नीचे जा गिरा. करंट आने से नारायण सिंह थोड़ा झुलस गया है. आस-पास के लोगो ने कर्मचारी नारायणसिंह को राजकीय जवाहिर अस्पताल लेकर पहुंचे. युवक का अस्पताल में उपचार जारी है. सूचना मिलते ही डिस्कॉम के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियो ने घटना की जानकारी की.
Trending Photos
Jaisalmer: जैसलमेर विद्युत कर्मचारी को करंट आने से गंभीर घायल हो गया, जिसका जिले के राजकीय जवाहिर अस्पताल में उपचार चल रहा है. गौरतलब है कि डिस्कॉम कर्मचारी नारायणसिंह परिहार गांधी कॉलोनी क्षेत्र में कार्य कर रहा था.
इस दौरान विद्युत पोल में कार्य के दौरान नारायणसिंह को तेज करंट आ गया. वह सीढ़ी से नीचे जा गिरा. करंट आने से नारायण सिंह थोड़ा झुलस गया है. आस-पास के लोगो ने कर्मचारी नारायणसिंह को राजकीय जवाहिर अस्पताल लेकर पहुंचे. युवक का अस्पताल में उपचार जारी है. सूचना मिलते ही डिस्कॉम के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियो ने घटना की जानकारी की.
यह भी पढे़ं- हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल
वहीं, अस्पताल में मौजूद डिस्कॉम के कर्मचारियों में रोष है कि बिना सुरक्षा के कर्मचारी काम कर रहे हैं. डिस्कॉम द्वारा किसी भी तरीके के सेफ्टी शूज और उपकरण नहीं दिए जाते हैं, जिसके कारण इस तरीके के हादसे घटित होते हैं.
चिकित्सकों के अनुसार, फिलहाल कर्मचारी की स्थिति सामान्य है. फिर भी 24 घंटे चिकित्सक की देख-रेख में रखा जाएगा.