Jaisalmer: स्वास्थ्य केंद्र चांदन को मिली नई बीएलएस 108 एंबुलेंस की सौगात,विधायक छोटू सिंह भाटी ने दिखाया हरी झंडी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2056834

Jaisalmer: स्वास्थ्य केंद्र चांदन को मिली नई बीएलएस 108 एंबुलेंस की सौगात,विधायक छोटू सिंह भाटी ने दिखाया हरी झंडी

Jaisalmer news: आज शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के लिए प्राप्त 108 एंबुलेंस को जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी व जिला कलेक्टर प्रताप सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया किया. अब ज्यादा एम्बुलेंस में वेंटिलेटर की सुविधा भी मिल रही है. 

BLS 108 ambulance

Jaisalmer news: राज्य स्तर से जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन को नई बीएलएस 108 एंबुलेंस की सौगात मिली है, सीएमएचओ कार्यालय स्वास्थ्य भवन परिसर से आज शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के लिए प्राप्त 108 एंबुलेंस को जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी व जिला कलेक्टर प्रताप सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया किया. 

नई 108 एंबुलेंस के संचालन
विधायक भाटी ने बताया कि चांदन के लिए नई 108 एंबुलेंस के संचालन से आपातकालीन स्थितियों में संबंधित क्षेत्र के मरीजों को चिकित्सा संस्थानों तक निशुल्क परिवहन सेवा का लाभ मिलेगा , कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नारायण राम ने बताया कि अब जिले में पंद्रह बीएलएस 108 एंबुलेंसो , तीन एएलएस 108 एंबुलेंसो , तेरह 104 एंबुलेंसो तथा 10 ममता एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है.

यह लोग रहें मौजूद 
 इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी( परिवार कल्याण )डॉ आरपी गर्ग , उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य )डॉ एम डी सोनी,खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सम डॉ आरके पालीवाल, लेखाधिकारी रमेशदान , एसएमओ डब्लू एचओ डॉ कृति पटेल, डब्लू एचओ सलाहकार डॉ अनीता, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय सिंह कड़वासरा व विजय सिंह, डीएनओ पवन शर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक उमेश आचार्य, जिला लेखा प्रबंधक शिव पुरी, 108 जिला नोडल अधिकारी दीपक बिससा एवं चिकित्सा विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे.  

निशुल्क परिवहन सेवा 
स्वास्थ्य केंद्र चांदन को नई बीएलएस 108 एंबुलेंस की सौगात मिलने से मरीजों को इसका लाभ मिलेगा. इस 108 एंबुलेंस के संचालन से आपातकालीन स्थितियों में मरीजो के पास निशुल्क परिवहन सेवा का लाभ मिलेगा. विधायक भाटी ने हरीझंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवान किया. आपको बता दें कि 108 एम्बुलेंस सर्विस में अब तीन गुना एडवांस लाइफ सपोर्ट  एम्बुलेंस हो गई हैं. अब ज्यादा एम्बुलेंस में वेंटिलेटर की सुविधा भी मिल रही है. 

यह भी पढ़ें:मथुरादास माथुर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, सुविधाएं न होने से गई युवक की जान

Trending news