Jaisalmer News: ट्रेन की चपेट में आने से ऊंट की दर्दनाक मौत, 30 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन

Jaisalmer News: जोधपुर से जैसलमेर तक चलने वाली पैसेंजर रेल मंगलवार की शाम लाठी की तरफ आ रही थी. इस दौरान लाठी से दो किमी पहले रेलवे ट्रैक पार कर रहा एक ऊंट रेल की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. साथ ही मृत ऊंट डिब्बे के नीचे बुरी तरह से फंस गया.

Jaisalmer News: ट्रेन की चपेट में आने से ऊंट की दर्दनाक मौत, 30 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन

Rajasthan News: जैसलमेर जिले के लाठी कस्बे में स्थित श्री भादरिया लाठी रेलवे स्टेशन से दो किमी दूर रेलवे ट्रैक पर जैसलमेर-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से कल देर शाम राज्य पशु ऊंट की दर्दनाक मौत हो गई. ऊंट ट्रेन के डिब्बे के नीचे बुरी तरह फंस गया, जिसे निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान 30 मिनट तक रेल बीच रास्ते खड़ी रही और यात्रियों को परेशानी हुई. 

30 मिनट तक खड़ी रही रेल
लाठी कस्बे से जैसलमेर जोधपुर की तरफ जाने वाले रेलवे ट्रैक पर राज्य पशु ऊंट के रेल की चपेट में आने के बाद करीब 30 मिनट तक रेल बीच रास्ते खड़ी रही. मृत ऊंट को कड़ी मशक्कत कर डिब्बे के नीचे से बाहर निकाला गया और रेल को वहां से रवाना किया गया. करीब 30 मिनट बाद करीब 7 बजकर 25 मिनट पर रेल लाठी व आगे जैसलमेर के लिए रवाना हुई, जिस पर रेल में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली. 

Add Zee News as a Preferred Source

Trending Now

पूर्व में भी हो चुकी घटनाएं
लाठी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ जंगल का क्षेत्र स्थित है. सरहदी जिले के मरुस्थलीय क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऊंट भी है. कई बार जंगल में घूमते ऊंट रेलवे ट्रैक तक आ जाते है और रेल की चपेट में आने से हादसे हो जाते है. बावजूद इसके वन्यजीवों व पशु पक्षियों की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे है. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news