Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान की महिलाओं के लिए दीया कुमारी कर सकती हैं 'स्पेशल ऐलान'!जाने क्या निकलेगा पिटारे से
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2098833

Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान की महिलाओं के लिए दीया कुमारी कर सकती हैं 'स्पेशल ऐलान'!जाने क्या निकलेगा पिटारे से

Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद भजनलाल सरकार का पहला बजट कल यानी 9 फरवरी को दीया कुमारी पेश करेंगी. यह भजनलाल सरकार का पहला बजट है, तो इसके लिए इस बजट से सभी काफी उम्मीदें हैं.

Rajasthan Budget 2024

Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद भजनलाल सरकार का पहला बजट कल यानी 9 फरवरी को दीया कुमारी पेश करेंगी. यह भजनलाल सरकार का पहला बजट है, तो इसके लिए इस बजट से सभी काफी उम्मीदें हैं. तो वहीं जानकारी के मुताबिक भजनलाल सरकार का पहला बजट महिलाओं के लिए खास होगा. 

 बंपर घोषणाएं 
जानकारी के मुताबिक इस बजट में भजनलाल सरकार  महिलाओं के लिए खजाना खोल सकती है. तो वहीं इस बजट में युवाओं के लिए नौकरियों की बंपर घोषणाएं भी हो सकती हैं. आपको बता दें केंद्र की भाजपा सरकार ने 1 फरवरी को अपना आखरी बजट पेश किया. 

वहीं राजस्थान की भाजपा सरकार ने अपने पहले बजट की तैयारियां कर लीं हैं. तो वहीं इस बार भजनलाल सरकार का पहला बजट प्रदेश की उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी करेंगी. जानकारी के मुताबिक इस बजट में प्रदेश की जनता के लिए कई बड़ी सौगातें हो सकती हैं. 

युवाओं के लिए खुलेगा खजाना 
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में एक लाख नई भर्तियों का ऐलान किया था. जिसके कारण माना जा रहा है कि राजस्थान में शिक्षकों की बंपर भर्ती हो सकती है. तो वहीं आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस के लिए कांस्टेबलों की भी घोषठा इस बजट में हो सकती हैं.रिपोर्ट के मुताबिक करीब 40 विभागों में बंपर भर्तियों का एलान किया जा सकता है. 

दीया कुमारी जो कल बजट पेश करेंगी उसमें हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती,प्रोग्रामर भर्ती,थर्ड ग्रेड लाइब्रेरियन, पटवारी, नायब तहसीलदार,प्रथम श्रेणी लाइब्रेरियन, सेकंड ग्रेड लाइब्रेरियन,महिला पर्यवेक्षक, महिला बाल विकास विभाग भर्ती की घोषणा हो सकती है. तो वहीं जेईएन और एईएन के लिए भी भर्ती निकल सकती है. 

महिलाओं के लिए बड़े ऐलान
जानकारी के मुताबिक वित्तमंत्री दीया कुमारी महिलाओं के लिए लोकलुभावन घोषणाएं बिल में पेश कर सकती हैं.कायासे लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी ने घोषणा पत्र में लखपति दीदी की संख्या बढ़ाने वादा किया था, उसको लेकर भी बड़े फैसले हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:उपरोक्त शिविर का हुआ आयोजन, मोटे अनाज के महत्वों को समझाया

Trending news