जैसलमेर में महाराणा प्रताप की मूर्ति मामले ने पकड़ा तूल, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1755525

जैसलमेर में महाराणा प्रताप की मूर्ति मामले ने पकड़ा तूल, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग

Jaisalmer New: जैसलमेर के भणियाणा सर्किल पर 5 दिन पूर्व देररात्रि को महाराणा प्रताप की तस्वींर लगाने के बाद मामला तूल पकड़ रहा है. आज भणियाणा में सर्व समाज की बैठक आयोजित कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

 

जैसलमेर में महाराणा प्रताप की मूर्ति मामले ने पकड़ा तूल, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग

Jaisalmer, Pokaran: जैसलमेर के भणियाणा सर्किल पर 5 दिन पूर्व देररात्रि को महाराणा प्रताप की तस्वींर लगाने के बाद मामला तूल पकड़ रहा है. आज भणियाणा में सर्व समाज की बैठक आयोजित कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

भणियाणा सर्किल के लिए ये प्रस्ताव था तय

जानकारी के अनुसार भणियाणा सर्किल पर पूर्व में चौधरी खरताराम जाखड़ के नाम सर्किल का नामकरण करना प्रस्ताव लेकर तय था लेकिन 21 जून की देररात्रि को 40-50 युवकों ने सर्किल पर महाराणा प्रताप की तस्वींर लगाकर फरार हो गए थे कुछ समय बाद प्रशासन ने प्रताप की तस्वींर को कब्जे में लेकर अतिक्रमण हटा दिया.

 बैठक में कड़ी कार्रवाई की मांग

आज सर्व समाज की भणियाणा सर्किल पर बैठक आयोजितकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है वहीं भणियाणा के बाहरी लोग माहौल खराब कर रहे इनके खिलाफ सख्त कठोर कार्यवाही करने की मांग रखी है. भणियाणा सर्किल से एसडीएम कार्यालय तक जुलूस निकालकर खरताराम चौधरी अमर रहे के नारे लगाएं वहीं सर्किल पर चौधरी खरताराम जाखड़ की प्रतिमा लगाने की पूरजोर मांग रखी.

यह भी पढ़ें...

दिल्ली की फ्लाइट जयपुर में लैंड करा के पायलट बोला- ड्यूटी टाइम खत्म, आगे नहीं जाऊंगा

Trending news