Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1543398
photoDetails1rajasthan

IAS टीना डाबी ने लड़कियों के साथ ट्रक में देखी फिल्म, फिर लेने लगी सेल्फी

राजस्थान के जैसलमेर में जैसाण शक्ति लेडीज फर्स्ट कार्यक्रम चल रहा है, जो वहां की कलेक्टर टीना डाबी ने शुरू किया था. इसी के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें लड़कियों को एक मोटिवेशनल फिल्म दिखाई गई. 

टीना डाबी ने लड़कियों के साथ मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस

1/5
टीना डाबी ने लड़कियों के साथ मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस

जैसलमेर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने शिरकत की और उन्होंने बालिकाओं को सशक्तिकरण के गुर सिखाए. 

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएं

2/5
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएं

IAS टीना डाबी ने निर्देश पर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई कार्यक्रम हुए, जहां कई  प्रतियोगिताओं को आयोजन भी हुआ. इसके अलावा महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली महिलाओं, संस्थाओं आदि को सम्मानित किया गया. 

लड़कियों ने डीएम टीना डाबी के साथ ली सेल्फी

3/5
लड़कियों ने डीएम टीना डाबी के साथ ली सेल्फी

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर टीना डाबी ने एक मोटिवेशनल फिल्म देखी, जिसमें गुड आत्मरक्षा, टच बैड टच जैसी वीडियो थी. वहीं, डीएम टीना डाबी के साथ फिल्म देखकर लड़कियां काफी खुश नजर आई और सेल्फी ली.  

ट्रक में देखी फिल्म

4/5
ट्रक में देखी फिल्म

यह फिल्म लड़कियों को 'सिनेमा इन व्हील्स' नाम के स्टार्टअप से दिखाई गई. इस सिनेमा इन व्हील्स' स्टार्टअप ने एक ट्रक के अंदर थिएटर बनाया गया है. ये लोग जगह-जगह घूमकर फिल्में दिखाते हैं, इसलिए इसका नाम उन्होंने 'सिनेमा इन व्हील्स' रखा है. 

जैसाण शक्ति लेडीज फर्स्ट कार्यक्रम

5/5
जैसाण शक्ति लेडीज फर्स्ट कार्यक्रम

जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने जिले में जैसाण शक्ति लेडीज फर्स्ट कार्यक्रम चला रखा है, जिसके तहत ही राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. जैसाण शक्ति लेडीज फर्स्ट पिछले साल 18 दिसंबर से शुरू किया गया, जो 31 जनवरी तक चलेगा.