Rajasthan election: दहेज हत्या के आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी नहीं तो चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1972776

Rajasthan election: दहेज हत्या के आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी नहीं तो चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

Jaisalmer news: जैसलमेर जिले के सोढाण इलाके के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान को ज्ञापन देकर दहेज हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

 चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

Jaisalmer news: जैसलमेर जिले के सोढाण इलाके के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान को ज्ञापन देकर दहेज हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. ज्ञापन देने आए ग्रामीणों ने अल्टीमेटम देकर मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी.

पुलिस पे लगा आरोप
 कलेक्टर को ज्ञापन देने बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट में इकट्ठा हुए. सेवानिवृत पुलिस अधिकारी ग्रामीण छुगसिंह सोढ़ा ने बताया कि दहेज हत्या का मामला 2 नवंबर को फलसूंड थाना में दर्ज किया गया था. मगर पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर इतिश्री कर ली. सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका की सास को राजनीतिक दबाव के चलते गिरफ्तार नहीं किया है.

इसलिए हमने ज्ञापन देकर कल तक का अल्टीमेटम दिया है। अगर कल तक आरोपी सास को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम सब मतदान का बहिष्कार करेंगे.

दहेज की मांग को लेकर हत्या 
गौरतलब है कि मतृका उगमकंवर निवासी सीतोड़ाई गांव की शादी 26 जनवरी 2023 को लिलमसिंह निवासी महादेव नगर, फलसुण्ड के साथ हुई थी. लेकिन दहेज की मांग को लेकर उसके पति और उसकी सास ने उगमकंवर की पानी के टांके में डुबाकर मार दिया था.मृतका के परिजनों ने पुलिस थाना फलसुण्ड में हत्या का मामला दर्ज करवाया. मगर केवल पति को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आगे कोई कार्रवाई नहीं की. 

पुलिस ने मृतका की सास को आज तक गिरफ्तार नहीं किया. छुगसिंह सोढ़ा ने बताया कि आरोपी को राजनितिक दलों के प्रत्याशियों के दबाव में स्थानीय,पुलिस जानबूझ कर गिरफ्तार नहीं कर रही हैं.

सामूहिक रूप से चुनाव बहिष्कार 
उन्होंने बताया कि सोढान क्षेत्र के गांवों आभा, मसुरिया, लुणार, गुंजनगढ़, करड़ा, पोछिणा, बीजराज का तला, मीठडाउ, म्याजलार, केशरसिंह का तला, रतन माहाराज का तला, सीतोड़ाई, मोठा गणेशपुरा, भीयासर, गण्डाई, रिवडी, गोरेरा, छंतागढ़, नगराजा सहित सभी गांवों के तमाम बूथों पर इस अन्याय के खिलाफ चुनाव बहिष्कार करने का सभी के द्वारा सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया है.
 
कलेक्टर को ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने मांग कि है कि हम सभी क्षेत्रवासी आशा करते हैं कि चुनाव आयोग व संबंधित अधिकारी हमारी जायज मांग को तुरन्त मानकर हमें न्याय दिलायेंगे व हमारे लोकतांत्रिक के सबसे बड़े अधिकार मतदान से वंचित नहीं होने देंगे. 

इसे भी पढ़ें: मावा कचौड़ी का ऐसा स्वाद मुंह में घोल देगा मिठास

Trending news