आहोर: कलेक्टर निशांत जैन ने की उपखंड स्तरीय जनसुनवाई की अध्यक्षता, अधिकारियों को दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1478378

आहोर: कलेक्टर निशांत जैन ने की उपखंड स्तरीय जनसुनवाई की अध्यक्षता, अधिकारियों को दिए निर्देश

Ahore, Jalore: राजस्थान के जालोर में जिला कलेक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में आहोर के पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई सम्पन्न हुई, जिसमें जिला कलेक्टर ने आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. 

आहोर: कलेक्टर निशांत जैन ने की उपखंड स्तरीय जनसुनवाई की अध्यक्षता, अधिकारियों को दिए निर्देश

Ahore, Jalore: राजस्थान के जालोर में जिला कलेक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में आहोर के पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई सम्पन्न हुई, जिसमें जिला कलेक्टर ने आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. 

इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को पंजीकृत करने, पालनहार योजना, दिव्यांग पेंशन योजना सहित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के साथ ही जनता की समस्याओं पर प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और साथ ही इनका अपने स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें.

जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर अपने-अपने विभाग से संबंधित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई. साथ ही विभिन्न योजनाओं से मौके पर लाभांवित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, अनुप्रति योजना, श्रमिक कल्याण की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी संबंधित जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई.

जनसुनवाई के दौरान विद्युत, पेयजल, सड़क, राजस्व, पंचायतीराज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित कुल 21 परिवेदनाएं प्रस्तुत हुई, जिनमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण किया और शेष प्रकरण राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज किए गए. जिला कलेक्टर निशांत जैन ने संबंधित विभागों के जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्राप्त परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान करने के लिए निर्देशित किया.

यह भी पढ़ें - सचिन पायलट के सिर सजा हिमाचल प्रदेश में जीत का सेहरा, क्या राजस्थान में मारेंगे बाजी ?

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, आहोर विकास अधिकारी मंछाराम, सहित जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम पंचायतों के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.

Reporter: Dungar Singh

खबरें और भी हैं...

सरदारशहर उपचुनाव में बुरी हार के बाद सतीश पूनिया ने कांग्रेस को दी ये बड़ी चेतावनी

फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!

Viral Video: राजस्थान की 'छोटी बाई सा' ने जीता लोगों का दिल, लोग बोले- बच्चे, तुमने मान बढ़ा दिया हमारा

Trending news