सांचोर में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर, निकाली गई भारत माता यात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1205213

सांचोर में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर, निकाली गई भारत माता यात्रा

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन  की ओर से प्रदेशभर में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर, जनसमर्थन के लिए भारत माता यात्रा निकाली जा रही है. ऐसे में इस यात्रा का जालोर के सांचोर पहुंचने पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से संघ के स्वयं सेवकों ने स्वागत किया. 

जनसमर्थन के लिए भारत माता यात्रा निकाली

Sanchore: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन  की ओर से प्रदेशभर में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर, जनसमर्थन के लिए भारत माता यात्रा निकाली जा रही है. ऐसे में इस यात्रा का जालोर के सांचोर पहुंचने पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से संघ के स्वयं सेवकों ने स्वागत किया. 

शहर में यात्रा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और राष्ट्रवादियों ने यात्रा और भारत माता का भारत माता की जयकारों के साथ स्वागत किया. इसके बाद बाबा रूगनाथ पूरी डेयरी में सभा का आयोजन हुआ. फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष बाबूलाल मेघवाल ने बताया कि भारत माता यात्रा राजस्थान में जनंसख्या नियंत्रण कानून को लेकर चलाई जा रही है. 

यह भी पढ़ें : राजस्थान में आम आदमी पार्टी के नेता का सचिन पायलट पर बड़ा बयान

इस मौक़े पर प्रदेशाध्यक्ष नारायण चौधरी ने कहा की आज देश में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. इसको नियंत्रित करने के लिए कानून की जरूरत है. लेकिन अभी तक बना हुआ नहीं है. लेकिन अब वक्त आ गया है की देश में जनसंख्या पर कानून बने. संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाशचंद ने कहा की देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून लाना बहुत आवश्यक है. 

आज जिस रफ्तार से जनसंख्या बढ़ रही है, उससे तो आने वाले दिनों में हालत बहुत ज्यादा बिगड़ने वाली हैं. ऐसे में देश भर में यात्रा निकाल कर जनसंख्या कानून लाने को जनता को जागरूक किया जा रहा है. वही भारत माता यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने के लिए जगाना है. देश की बढ़ती हुई जनसंख्या देश के विकास के लिए शुभ संकेत नहीं है.

ये रहे मौजूद

इस मौक़े पर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, प्रधान प्रतिनिधि हरचंद पुरोहित, जिला परिषद सदस्य महेंद्र चौधरी, शांता बिश्नोई, शीला बिश्नोई, दिलीप राठी, हरीश पुरोहित, पुराराम चौधरी, सावलाराम देवासी, जामाराम चौधरी, पुरेंद्र व्यास, हरिसिंह राव, मागीलाल दर्जी, कान सिंह परावा, महानंद राठी, पवन जीनगर और संजना माहेश्वरी सहित कई लोग मौजूद रहे.

Report: Dungar Singh 

Trending news