Makrana : हर घर तिरंगा अभियान के तहत कल विशाल ट्रैक्टर तिरंगा रैली
Advertisement

Makrana : हर घर तिरंगा अभियान के तहत कल विशाल ट्रैक्टर तिरंगा रैली

रैली के माध्यम से युवाओं-नागरिकों को हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया जाएगा और रैली का जगह-जगह विभिन्न संगठनों तथा महिलाओं द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया जाएगा.

Makrana : हर घर तिरंगा अभियान के तहत कल विशाल ट्रैक्टर तिरंगा रैली

Makrana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तहत जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर के नेतृत्व में 11 अगस्त को विशाल ट्रैक्टर तिरंगा रैली निकाली जाएगी. जिसको लेकर मकराना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जूसरी के सरपंच प्रकाश भाकर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए तिरंगा रैली की जानकारी दी.

सरपंच प्रकाश भाकर ने बताया कि देवला जी महाराज के मंदिर से 11 अगस्त को सुबह 10 बजे विशाल ट्रैक्टर तिरंगा रैली निकाली जाएगी.जो जूसरी गांव से होते हुए किरडोलिया सर्किल, टंकी चौराहा, पुलिस थाना के सामने, बाईपास रोड, बायपास तिराहा, गौडाबास, इमाम चौक, एल एम बी सर्किल, पंचायत समिति मैदान से होते हुए आरओबी के ऊपर से होते हुए घाटी चौराहा, कातला रोड, बालाजी मंदिर, जाटाबास चौराहा, बोरावड बाजार से गणेश डूंगरी मंदिर तक रैली ट्रैक्टर के माध्यम से निकाली जाएगी.

इस रैली के माध्यम से युवाओं-नागरिकों को हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया जाएगा और रैली का जगह-जगह विभिन्न संगठनों तथा महिलाओं द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया जाएगा. इस रैली में 300 से अधिक ट्रैक्टर भाग लेंगे. जिसमें किसान -युवा बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाएंगे. उन्होंने सभी से इस रैली सफल बनाने का आह्वान किया है. रैली को रघुवर जी महाराज देवला जी मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

इस रैली मे भाग लेने के लिए समस्त मकराना विधानसभा क्षेत्र के नागरिक के एक विशाल समूह के रूप में उमडेगे. आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तहत सभी नागरिकों में उत्साह का माहौल है, जो इस भव्य रैली में दिखाई देगा. इस मौके पर जूसरी ग्राम पंचायत के उप सरपंच प्रवीण चौहान सहित अन्य जने मौजूद थे.

रिपोर्टर- दामोदर ईनाणियां

ये भी पढ़ें : एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में अंधी बहन ने राखी से पहले रची भाई की मौत की साजिश

नागौर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news