Jalore: कॉ-ऑपरेटिव चुनावों की योजना बनाने के लिए बीजेपी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1333210

Jalore: कॉ-ऑपरेटिव चुनावों की योजना बनाने के लिए बीजेपी

 जोधपुर में आगामी 10 सितंबर को आयोजित होने जा रहे बूथ अध्यक्ष सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं

Jalore: कॉ-ऑपरेटिव चुनावों की योजना बनाने के लिए बीजेपी

Jalore : राजस्थान के जालोर में बागरा स्थित श्री सांवलीयाजी मंदिर में बीजेपी ने बैठक कर आगामी कॉऑपरेटिव चुनावों की योजना बनाई और जोधपुर में 10 सितंबर को आयोजित होने वाले बूथ अध्यक्ष सम्मेलन की तैयारियों का निरीक्षण किया गया.

भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया की आगामी सहकारिता विभाग के चुनावों के लिए हमें पूर्ण तैयारी के साथ मैदान में उतरना होगा, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी द्वारा हो रहे राष्ट्रोत्थान के कार्य के लिए आवश्यक हैं, कि प्रत्येक वर्ग और विभाग में राष्ट्रवादी विचारों को नेतृत्व हो जो समाज और राष्ट्रहित में कार्य करें.

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, बताया की, जोधपुर में आगामी 10 सितंबर को आयोजित होने जा रहे बूथ अध्यक्ष सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं, कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में हिस्सा लेगें.

प्रदेश उपाध्यक्ष और रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांगेस सरकार को गुजरात चुनाव याद आ रहे हैं, लेकिन राज्य की जनता को भूल गए हैं. इधर जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने अपने संबोधन में बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जहां देश के प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति हो रही हैं, लेकिन राजस्थान में केवल एक वर्ग के कल्याण की चिंता करने वाली राज्य सरकार जल्दी ही जाने वाली हैं.

बैठक में अदराराम घांची, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बागरा, जगदीश जीनगर सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी और ऊके खां ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्होनें बताया की कांग्रेस पार्टी, उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन नहीं कर पा रही हैं, वो देश की कमान संभालने में असर्मथ हैं. राष्ट्रहित और नवभारत निर्माण में भारतीय जनता पार्टी ने ये साबित किया है कि सत्ता का पर्याय केवल सेवा हैं, जिसे भारतीय जनता पार्टी  पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा कर रही है.

इस दौरान सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, जिला प्रमुख राजेश राणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वन्नेसिंह गोहिल, पूर्व राज्य मंत्री भूपेन्द्र देवासी, भाजपा वरिष्ठ नेता मंगलसिंह सिराणा, जिला महामंत्री हरिश राणावत, प्रकाश छाजेड पुखराज राजपुरोहित, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धुखाराम राजपुरोहित, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबाराम देवासी, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मिश्रिमल मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष भेरूदान चारण, मेघराज चौधरी, जिला मंत्री पवनी मेघवाल, डॉ. शीला बिश्नोई, सुशीला सेन, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजवीरसिंह देवडा, जब्बरसिंह तुरा, जबराराम राणा, हिमताराम गर्ग नाथूसिंह तिखी जसराज राजपुरोहित बाबुलाल मेघवाल मोतीसिह सहित जिले के सभी मोर्चा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं, मंडल प्रभारी एवं मंडल महामंत्री सहित कई भाजपाई उपस्थित रहें.

 

रिपोर्टर-डूंगर सिंह राठौड़

जालोर की खबरों के लिए क्लिक करें

श्रीमाधोपुर के सिंघम थानाधिकारी के ट्रांसफर पर, लोगों ने घोड़ी पर बैठाकर दूल्हे की तरह दी विदाई

Trending news