Jalor News:NH 925A के आपतकालीन हवाई पट्टी पर सुनाई देगी फाइटर प्लेन की दहाड़,जानें कौन-कौन से लड़ाकू विमान होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2192918

Jalor News:NH 925A के आपतकालीन हवाई पट्टी पर सुनाई देगी फाइटर प्लेन की दहाड़,जानें कौन-कौन से लड़ाकू विमान होंगे शामिल

Jalor News:राजस्थान जिले के चितलवाना उपखण्ड में अगड़ावा-सेसावा की सरहद में NH 925A पर इमरजेंसी एयर स्ट्रिप पर 8 अप्रैल को जगुआर,सुखोई एसयू-30 एमकेआई सहित कई लड़ाकू विमानों की दहाड़ गूंजेगी.

Jalore News

Jalor News:राजस्थान जिले के चितलवाना उपखण्ड में अगड़ावा-सेसावा की सरहद में NH 925A पर इमरजेंसी एयर स्ट्रिप पर 8 अप्रैल को जगुआर,सुखोई एसयू-30 एमकेआई सहित कई लड़ाकू विमानों की दहाड़ गूंजेगी.

इसको लेकर भारतीय वायुसेना ने तैयारियां शुरु कर दी है भारतीय वायुसेना ने इमरजेंसी एयर स्ट्रिप को अपने कब्जे में लेकर अपना सेटअप स्थापित करने सहित सभी आवश्यक इंतजाम को लेकर तैयारियां शुरु की है. 

वहीं स्थानीय जिला प्रशासन भी भारतीय वायुसेना के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट मोड पर है साथ ही 8 अप्रैल को कार्यक्रम को लेकर NH 925A पर गांधव-बाखासर सड़क पर यातायात को डाइवर्ट किया जाएगा.

राष्ट्रीय राजमार्ग-925A के सात्ता-गांधव सेक्शन में अगड़ावा-सेसावा की सरहद में तीन किलोमीटर के हिस्से पर आपातकालीन हवाई पट्टी बनाई गई है आपातकालीन लैंडिंग पट्टी का निर्माण जुलाई 2019 में शुरू किया गया था और जनवरी 2021 में यह सम्पन्न हो गया.

इस रनवे की चौड़ाई 33 मीटर है जबकि लंबाई 3 किलोमीटर है,इसके निर्माण की लागत 33 करोड़ रुपये आई है यह आपातकालीन लैंडिंग पट्टी पाकिस्‍तान की सीमा से केवल 40 किलोमीटर दूर है यह जगह सामरिक तौर पर बेहम अहमियत रखता है, इसलिए एनएच-925A को एयर स्ट्रिप के लिए चुना गया.

पाकिस्‍तान के बेहद नजदीक होने की वजह से जंग के दौरान चंद मिनटों में यहां से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की जा सकती है

आपातकालीन लैंडिंग पट्टी के दोनों तरफ दो पार्किंग बनाई गई है ताकि जरूरत पड़ने पर प्लेन को पार्किंग में खड़ा किया जा सके.दो मंजिला एटीसी केबिन तैयार किया गया है यहां पर से मोबाइल रडार सिस्‍टम और एयर डिफेंस सिस्टम भी लगाया जा सकता है.

एनएच-925ए पर बनी इस आपातकालीन लैंडिंग पट्टी पर भारतीय वायुसेना के हर तरह के विमान उतर सकते हैं और उड़ान भर सकते हैं. यानी रफाल से लेकर मिग-21 को यहां से ऑपरेट करने में किसी तरह की दिक्‍कत नहीं होगी.

9 सितंबर 2021 में को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड का उद्घाटन किया था.दोनों ही मंत्री ट्रांसपोर्ट विमान सी 130 जे सुपर हरक्युलिस में सवार होकर इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड पर पहुंचे थे.

उसी दिन भारतीय वायुसेना ने सुखोई एसयू-30 एमकेआई,जगुआर,एएम-32 जैसे लड़ाकू विमान भी उतारे थे.अब भारतीय वायुसेना 6 अप्रैल को पहुंचकर आपतकालीन हवाई पट्टी को अपने कब्जे में लेकर तैयारियां शुरु कर दी है.

यह भी पढ़ें:Jaipur Crime News:राजस्थान पुलिस को ऑपरेशन आग के तहत बड़ी कामयाबी,अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

Trending news