जालोरः बिशनगढ़ ग्राम पंचायत में पट्टों का बड़ा खेला, गरीबों के घरों को तोड़कर किया बेदखल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1587334

जालोरः बिशनगढ़ ग्राम पंचायत में पट्टों का बड़ा खेला, गरीबों के घरों को तोड़कर किया बेदखल

Jalore news: जालोर शहर से सिर्फ पंद्रह किमी दूर बिशनगढ़ ग्राम पंचायत आवासीय भूमि पर रहने वाले परिवार के लोगों के आशियाने पर ग्राम पंचायत के आदेश पर बाहर खदेड़ दिया.

जालोरः बिशनगढ़ ग्राम पंचायत में पट्टों का बड़ा खेला, गरीबों के घरों को तोड़कर किया बेदखल

Jalore news: जालोर शहर से सिर्फ पंद्रह किमी दूर बिशनगढ़ ग्राम पंचायत क्षेत्र में पट्टों का बड़ा खेला खेला गया. आबादी भूमि पर पट्टासुदा आवासीय भूमि पर रहने वाले परिवार के लोगों के आशियाने पर ग्राम पंचायत के आदेश पर जालोर तहसीलदार पारसमल राठौड़ मय टीम मौके पर पहुंचकर बुलडोजर की सहायता से आशियाने ध्वस्त कर दिये. इस दौरान परिवार के लोग अपनी भूमि का पट्टा तहसीलदार व पटवारी बिशनगढ को बताते रहे. वहीं पीड़ित परिवार को खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर कर दिया.

बिशनगढ ग्राम पंचायत की आबादी भूमि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे परिवार के लोग अपना कच्चा पक्का मकान बनाकर परिवार रह रहे थे. परिवार के लोगों ने बताया कि उनका इस भूमि का पट्टा बकायदा ग्राम पंचायत बिशनगढ़ के जरिए दिया गया है. उन्होंने उस पट्टे का उप पंजयीन कार्यालय जालोर से पंजीयन भी करवाया हुआ है. इसके बावजूद ग्राम पंचायत ने भू माफिया के साथ सांठ- गांठ कर इस पट्टा सुद भूमि से बेदखल करने के लिए जेसीबी की सहायता से उनके मकान को ध्वस्त कर दिए.

उक्त भूमि का पट्टा तहसीलदार को बताया तो उन्होंने कहा कि उक्त पट्टा फर्जी है. ग्राम पंचायतके जरिएदिया गया पट्टा फर्जी होने पर ग्राम पंचायत के उन लोगों पर पहले मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए या पट्टा को निरस्त करने के बाद ही अतिक्रमण मानते हुए उनके मकान ध्वस्त करने चाहिए. गरीब परिवार के पट्टा सुदा मकानों को अतिक्रमण मानते हुए ध्वस्त करवाने पर ग्राम बिशनगढ में कई लोगों ने प्रशासन की उक्त कार्रवाईकी कड़ी निंदा की. प्रशासनके जरिएपट्टा सुदा भूमि को अतिक्रमण मानते हुए मकान ध्वस्त करने को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म नजर आया.

पीड़ित महिला ने बताया कि ग्राम पंचायत बिशनगढ की आबादी भूमि पर कई वर्षो से अपने परिवार के साथ निवास कर रहे है. लाइट, पानी का कनेक्शन आदि लिये हुए हैं. ग्राम पंचायत बिशनगढ़के जरिएही पट्टा जारी किया हुआ है. पट्टा जारी करने के बाद पंचायत ने गलत तरीके से मकान को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिये. करीब दो तीन लाख रूपये का नुकसान प्रत्येक परिवार को हुआ है. उनके लाईट कनेक्शन भी काट दिये तथा अब खुले आसमान में निवास करने के लिए प्रशासन ने मजबूर कर दिया अब ऐसे में सोचने वाली बात यह होगी कि किया पट्टे जारी करने वाली ग्राम पंचायत पर कोई कार्रवाईहोगी या नहीं . या फिर ऐसे ही पंचायतों से पट्टे जारी होगें फिर उन्हीं पट्टा सुदा मकानों को स्वार्थ के लिए फिर से बुलडोजर चलाया जाएगा.

Trending news