Jalore news: अरब सागर से उठे बिपोर्जॉय चक्रवात तूफ़ान ने गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब चक्रवाती तूफान अब राजस्थान के कई जिलों में कहर बरपा भी रहा है. ऐसे में जालोर ज़िले में देर रात प्रवेश कर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.
Trending Photos
Jalore, bhinmal: अरब सागर से उठे बिपोर्जॉय चक्रवात तूफ़ान ने गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब चक्रवाती तूफान अब राजस्थान के कई जिलों में कहर बरपा भी रहा है. ऐसे में जालोर ज़िले में देर रात प्रवेश कर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बात करे ज़िले के भीनमाल की तो यहां पर देर रात से क्षेत्र में तेज तूफ़ानी हवाओं के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू है. जिसके बाद सड़कों और गलियों में पानी बहना शुरू हो गया है. इतना ही नहीं तेज बारिश के चलते रामसीन-भीनमाल, रानीवाड़ा, करडा मार्ग भी बंद हो गया है.
तूफान से पेड़ और बिजली के पोल गिरे
इधर, तेज तूफान से सैकड़ों पेड़ों के साथ बिजली के पोल भी धराशाही हो गए है.जिसके चलते शहर समेत क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा शहर की हर गली में बिजली के पोल व गिरे हुए पेड़ो को नगर पालिका और विद्युत विभाग द्वारा हटा कर दूरस्त करवाया जा रहा है. वही, तेज तूफ़ानी बारिश के चलते ज़िला कलेक्टर निशांत जैन एवं SP मोनिका सेन भीनमाल में डेरा डालकर पूरी मॉनिटरिंग कर रहे है. जिससे क्षेत्र में कोई परेशानी नहीं हो सके. वही, नदी-नालों में पानी की आवक होना शुरू हो गया है. जिसके चलते आस-पास रह रहे लोगों को प्रशासन द्वारा दूसरी जगह पर शिफ्ट करवाया जा रहा है.
बिपोर्जॉय चक्रवात का अलर्ट जारी
बतादे की बिपोर्जॉय चक्रवात तूफान को लेकर को रेड अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ भारी बरसात की चेतावनी जारी कर रखी है. इसको लेकर जिले भर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. सवेरे से शाम तक क्षेत्र में 88 एमएम बारिश दर्ज की गई है. चक्रवाती तूफान को लेकर ज़िला प्रशासन और उपखंड प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.प्रशासन का कहना है की पूरा दिन जिले भर में शांति से निकाला किसी तरह के नुकसान होने की बात सामने नहीं आई है.फ़िलहाल ज़िला कलेक्टर निशांत जैन ने तेज आंधी अंधड़ व मेघ गर्जन के दौरान आमजन से घरों के अन्दर रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें....
Video: आदिपुरुष देखने के बाद की बुराई, प्रभास के फैंस ने कर दी युवक की धुनाई