Jalore- राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज, खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मिलेगा आवसर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1812349

Jalore- राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज, खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मिलेगा आवसर

Jalore News: 6 अगस्त से शुरू हुए राजीव गांधी ग्र ामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज शुरू हो चुका है . जैलोंर जिले में  जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर इसका उद्धाटन करते हुए भाग ले हे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. 

Jalore- राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज, खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मिलेगा आवसर

Jalore News: जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘‘खेलेगा राजस्थान-जीतेगा राजस्थान’’ एवं ‘‘हिट राजस्थान-फिट राजस्थान’’ के संकल्प के साथ राज्यभर में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है. इन खेलों के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. वही स्वास्थ्य के साथ-साथ आपसी सौहार्द व भाईचारा बढ़ेगा.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: जयपुर में रिश्वत लेते मेयर के पति सुशील गुर्जर और दलाल को किया गिरफ्तार ! नोट गिनने के लिए मंगाई मशीन

 हर वर्ग के लोगों को मिलेगा
जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को लाभांवित किया जा रहा है तथा हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे है. उन्होंने कहा कि खेल सर्वांगीण विकास का आधार है इसलिए हम सभी को उत्साह व उमंग के साथ इन खेल आयोजनों में सहभागिता निभानी है. उन्होंने ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों के जोश व जुनून को प्रशंसनीय बताया.

 306 ग्राम पंचायतों  में हो रहा आयोजन
जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि जिले में गत वर्ष राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ था. इसी कड़ी में इस वर्ष जिले की 306 ग्राम पंचायतों के साथ-साथ शहरी निकायों में भी इन ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है. जिसमें उन्होंने पूर्व की भांति उत्साह व जज्बे के साथ भाग लेने की बात कही.

कुल 130322 खिलाड़ी भाग लेंगे
प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने कहा कि इस वर्ष जिले में कुल 130322 खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 56065 पुरूष व 36543 महिला तथा शहरी क्षेत्रों में 17360 पुरूष व 12367 महिला खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे. इन खेलों में कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो, बास्केट बॉल, एथलेटिक्स, व रस्सा-कशी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.

स्वागत गीत की प्रस्तुति
कार्यक्रम में अतिथियो ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिताओं का विधिवत आगाज किया. वही राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के उद्घाटन पर जालोर नगरीय निकाय के तीनों कलस्टर की टीमों ने मार्च पास्ट किया. समारोह के दौरान महात्मा गांधी अग्रेजी विद्यालय जालोर की बालिकाओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ ‘‘चक दे इंडिया.’’ पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी. वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर की बालिकाओं ने योग प्रदर्शन पर आधारित नृत्य के माध्यम से खेल एवं योगासन का संदेश दिया. राजस्थानी वेशभूषा में बालिकाओं ने ‘‘राधिका गोरी से..’’ गीत पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि पुखराज पाराशर ने नगरीय निकाय जालोर के तीनों कलस्टर में आयोजित हो रहे राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के उद्घाटन की घोषणा की.

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह, बीसूका उपाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, जुल्फीकार अली भुट्टो, विरेन्द्र जोशी, भोमाराम मेघवाल, बसंत सुथार, लक्ष्मणसिंह सांखला, मिश्रीमल गहलोत, उमसिंह चांदराई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, विकास अधिकारी भोमसिंह इंदा, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी भैराराम चौरी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर, जिला खेल अधिकारी अनिल बेदिया, प्रभारी खेल सहप्रभारी रतनसिंह मण्डलावत सहित खेलप्रेमी, खिलाड़ी व आमजन उपस्थित रहे. उद्घाटन समारोह के पश्चात् अतिथियों ने महिला वर्ग की कबड्डी मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेलों का विधिवत् शुभारंभ किया.

यह भी पढ़ेंः Big Breaking- जयपुर - महापौर मुनेश गुर्जर के घर छापेमारी, 2 लाख की रिश्वत मांगने का है आरोप

 

Trending news