जालोर जिले में नारणावास पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में रविवार को जालोर कलेक्टर निशांत जैन ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लक्ष्य पूरा होने पर विशेष ग्राम सबी आयोजित की. जिसके मुख्य अतिथि नारणावास सरपंच जशोदा कंवर की अध्यक्षता की. ग्राम पंचायत नारणावास को शत - प्रतिशत बीमा करवाने का पूरा करने पर चिरंजीवी ग्राम पंचायत का प्रस्ताव पारित किया गया.
Trending Photos
Jalore: जालोर जिले में नारणावास पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में रविवार को जालोर कलेक्टर निशांत जैन ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लक्ष्य पूरा होने पर विशेष ग्राम सबी आयोजित की. जिसके मुख्य अतिथि नारणावास सरपंच जशोदा कंवर की अध्यक्षता की. ग्राम पंचायत नारणावास को शत - प्रतिशत बीमा करवाने का पूरा करने पर चिरंजीवी ग्राम पंचायत का प्रस्ताव पारित किया गया.
यह भी पढे़ं- 10 लाख का कांटे वाला चूहा चोरी, पुलिस थाने पहुंचा मालिक-बोला वापस लाकर दो मेरा बच्चा
इस बैठक में कलेक्टर निशांत जैन ने चिरंजीवी बीमा योजना एवं उनके जरिए होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी. बैठक में डीएम ने ग्रामीणों की समस्या भी सुनी. सीईओ संजय वासु ने ग्राम सभा में बताया की गांव में रह रहे प्रवासियों और पलायान परिवारों को भी बीमा करवाने के लिए प्रेरित किया गया था. साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी भजना राम विश्नोई ने चिरंजीवी बीमा के फायदों के बारे में विस्तार से बताया . बीडीओ सांवला राम चौधरी ने पंजीकॉत से बचे रहे लोगो को सोमवार को बीमा करवाने का आग्रह किया.
नारणावास के रूप सिंह राठौड़ ने कहा कि चिरंजीवी बीमा करवाने से ग्रामीणों का बीमारी के दौरान निःशुल्क इलाज हो सकेगा. उन्होंने कलेक्टर एवं अधिकारियों को गांव में मौजूद सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में बताया. इस अवसर पर एएनएम सुशीला , एएनएम प्रियंका चौधरी, पटवारी पूरण मल , पाबु सिंह बालोत , लच्छा राम , मफतलाल , बगा राम , जोग सिंह , सोब सिंह , ईश्वर सिंह , जोरावर सिंह ,जेठू सिंह , जबर सिंह ,चेना राम ,जान मोहम्मद , पाबु सिंह धवला ,प्रेमप्रकाश गर्ग ,जेठाराम सरगरा ,ईमित्र संचालक सुरेश गर्ग , श्रवन मेघवाल ,व श्रवण गर्ग एवं सुरेशकुमार मेघवाल व कुइयाराम देवासी सहित अन्य उपस्थित थे.
कलेक्टर ने दिया सादगी का परिचय
कलेक्टर निशांत जैन ने ग्राम सभा में आते ही सादगी का परिचय दिया उन्होंने ग्रामीणों के साथ ही नीचे बैठ कर ग्राम सभा बैठक की करवाई की. जिस पर ग्रामीणों के जरिए तालियां बजा कर स्वागत किया गया.
सड़क बनाने की मांग की
नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ने ग्राम ग्राम सभा में नया नारणावास वास से बागरा नारणावास लिंक सड़क मार्ग तक 2 किमी ग्रेवल सड़क पर डामरीकरण सड़क बनाने के लिए ज्ञापन देकर मांग की. वही कपुरा की ढाणी से नया नारणावास तक 3 किमी ग्रेवल सड़क पर भी डामरीकरण सड़क बनाने की मांग की.
फसले खराबे से नुकसान होने का दिया ज्ञापन
नारणावास पंचायत क्षेत्र के नारणावास , नया नारणावास व धवला में इस बार मूंग एवं अन्य फसले खराब हुई उनकी जानकारी ज्ञापन देकर दी. जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार जालोर से आवश्यक करवाई करने के निर्देश दिए.
ग्राम पंचायत नारणावास की ग्राम सभा बैठक में जालोर सीईओ संजय वासु, एसडीएम दिनेश धाकड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भजना राम विश्नोई बीडीओ सावला राम चौधरी , जालोर तहसीलदार पारसमल राठौड़ , प्रक्षिकशु आरएएस रवि गोयल ,रूप सिंह राठौड़ नारणावास , डॉ योगेश ,पीईओ तारा राम सुंदेशा , ग्राम विकास अधिकारी लच्छा राम प्रजापत , प्रधानाध्यापक लच्छा राम धांधू, उप सरपंच मनोहर सिंह धवला , वार्ड पंच एवं ग्रामीणों की मौजूद रहें.
Reporter: Dungar Singh
यह भी पढे़ं- 6 महीने पहले हुई थी शादी, पहले करवाचौथ पर अपने चांद को खो बैठी बींदणी, शहीद हुआ जोधपुर का लाल