आहोर: रेती से भरा मिनी ट्रक पलटा, बड़ा हादसा होते-होते टला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1348868

आहोर: रेती से भरा मिनी ट्रक पलटा, बड़ा हादसा होते-होते टला

जालोर में चरली बस स्टैंड पर स्कूल गेट के सामने हाइवे 325 पर एक मिनी ट्रक रेती से भरा हुआ पलट गया.

रेती से भरा मिनी ट्रक पलटा

Ahore: चरली बस स्टैंड पर स्कूल गेट के सामने हाइवे 325 पर एक मिनी ट्रक रेती से भरा हुआ पलट गया. बता दें कि अगर स्कूल के बच्चें इसकी चपेट में आते तो यह एक भयंकर हादसा हो सकता था. नेशनल हाईवे के इंजिनियरों की लापरवाहीं से नाली निर्माण में घटिया सामग्री डालकर स्कूल के लिए पुल बनवाया गया था, लेकिन कुछ ही वर्षों में पोल खुलती नजर आ गई.

यह भी पढे़ं- Ahore: रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 65 यूनिट हुआ रक्तदान

साथ ही डिवाइडर के साइड में अभी सिसी रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिससे रेती से भरा हुआ. ट्रक खाली करने के लिए नाली के उपर चढ़ाते ही नाली टूटने से पलटी खा गया, जिसमें किसी के चोट नहीं लगी. सरकारी रोड़ कार्य में घटिया सामग्री डालकर अपने जेब भरने के चक्कर में सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाकर कार्य घटिया सामग्री डालकर पूरा कर लेते हैं पर कोई अधिकार इनकी निष्कर्ष जांच नहीं करता है.

Reporter: Dungar Singh

ये भी पढ़ें- Weather Forecast : उबलते राजस्थान में फिर एक्टिव मानसून, मौसम विभाग ने हल्की से भारी बारिश की चेतावनी दी

विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

Trending news