जालोर- मतदान दलों को मतदान केंद्र के लिए किया गया रवाना, जिले में कुल 1387 मतदान केन्द्रों पर होगी वोटिंग
Advertisement

जालोर- मतदान दलों को मतदान केंद्र के लिए किया गया रवाना, जिले में कुल 1387 मतदान केन्द्रों पर होगी वोटिंग

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कल को होने वाले मतदान के लिए जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदान करवाने के लिए मतदान दल आज जिला मुख्यालय से रवाना हुए. 

जालोर- मतदान दलों को मतदान केंद्र के लिए किया गया रवाना, जिले में कुल 1387 मतदान केन्द्रों पर होगी वोटिंग

Rajasthan Chunav 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कल को होने वाले मतदान के लिए जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदान करवाने के लिए मतदान दल आज जिला मुख्यालय से रवाना हुए. जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन की उपस्थिति में मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण दिया गया और इसके पश्चात आवश्यक सामग्री का वितरण कर गंतव्य स्थलों के लिए रवाना किया गया. उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की बुनियाद है. इसके सफल संपादन में मतदान दल प्रथम पंक्ति की भूमिका में है. सभी कार्मिक निष्पक्ष और पूर्णनिष्ठा के साथ कार्य कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा कि मतदान दलों को आवश्यक सूचनाओं, मोबाइल नम्बर, बूथ लोकेशन, रूट मैप, कम्प्यूनिकेशन प्लान आदि की जानकारी दी गई हैं जिनकी सहायता से वे चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवा सकेंगे.
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार व प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, आहोर रिटर्निंग अधिकारी कुसुमलता चौहान, जालोर रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद सीरवी, भीनमाल रिटर्निंग अधिकारी पंकज शर्मा, सांचौर रिटर्निंग अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई व रानीवाड़ा रिटर्निंग अधिकारी भागीरथ राम एवं प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी जगदीश रामावत सहित निर्वाचन से जुड़ी अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे.

उत्साह के साथ रवाना हुए मतदान दल
विधान सभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पूरे उत्साह के साथ मतदान दल अपने गंतव्य स्थलों के लिए रवाना हुए. वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से आहोर, जालोर, भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल रवाना हुए.

यह भी पढ़े- राजस्थान में थमा प्रचार, 48 घंटे रहेंगी बंद शराब की दुकानें

जिले में कुल 1387 मतदान केन्द्रों पर होगी वोटिंग
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1387 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें कुल 1375 मुख्य मतदान केंद्र तथा 12 सहायक मतदान केंद्र पर मतदान होगा. आहोर विधानसभा में 262 मतदान केन्द्र, जालोर विधानसभा में 258 मतदान केन्द्र, भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में 284 मतदान केन्द्र व 1 सहायक मतदान केन्द्र, सांचौर विधानसभा में 319 मतदान केन्द्र व 2 सहायक मतदान केन्द्र तथा रानीवाड़ा विधानसभा में 252 मतदान केन्द्र व 9 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये है. सभी सहायक मतदान केन्द्र विद्यमान मतदान केन्द्र के भवन में स्थित है.

जिले के 85 विशेष मतदान केन्द्रों पर महिला
विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान 25 नवंबर को मतदान दिवस पर जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8-8 महिला व युवा प्रबंधित तथा 1 दिव्यांगों द्वारा विशेष प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें महिला, युवा व दिव्यांग मतदान की समस्त प्रक्रिया सुनिश्चित करवाएंगे. विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान मतदाताओं को अधिक सहभागरी और समावेशी बनाने तथा जागरूकता पैदा करने के लिए जिले की पांचों विधानसभाओं में 8-8 महिलाओं व युवाओं एवं 1 दिव्यांगों द्वारा विशेष प्रबंधित मतदान केन्द्रां की व्यवस्था की गई है. 

यह भी पढ़े- राजस्थान में थमा प्रचार, 48 घंटे रहेंगी बंद शराब की दुकानें

मतदान केन्द्र
आहोर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र सं. 120, 122, 123, 124, 125, 126, 127 व 128 को महिलाओं द्वारा प्रबंधित, मतदान केन्द्र सं. 113, 114, 115, 116, 129, 170, 171 व 172 को युवाओं द्वारा प्रबंधित तथा मतदान केन्द्र सं. 121 को दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है.

जालोर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र सं. 214, 217, 223, 235, 238, 242 व 244 को महिलाओं द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र सं. 247, 39, 70, 90, 127, 164, 213, 234 व 245 को युवाओं द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र सं. 228 को दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है.

 भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र सं. 141, 148, 151, 154, 161, 163, 157 व 158 को महिलाओं द्वारा प्रबंधित, मतदान केन्द्र सं. 8, 93, 106, 132, 138, 178, 217 व 254 को युवाओं द्वारा प्रबंधित तथा मतदान केन्द्र सं. 166 को दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है.

सांचौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र सं. 285, 298, 300, 304, 308, 309, 312 व 313 को महिलाओं द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र सं. 50, 84, 101, 121, 134, 147, 152 व 299 को युवाओं द्वारा प्रबंधित तथा मतदान केन्द्र सं. 290 को दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है.

रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र सं. 171, 172, 173, 175, 176, 177, 178 व 179 को महिलाओं द्वारा प्रबंधित, मतदान केन्द्र सं. 113, 114, 118, 125, 147, 170, 184 व 194 को युवाओं द्वारा प्रबंधित तथा मतदान केन्द्र सं. 174 को दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है.

जिले में कुल 1455245 मतदाताओं में 768632 पुरूष, 686605 महिला व 8 थर्ड जेण्डर जिले में 14 लाख 55 हजार 245 मतदाता हैं जिनमें से 6 लाख 86 हजार 605 महिला व 7 लाख 68 हजार 632 पुरूष तथा 8 थर्ड जेण्डर मतदाता है.

जिले की आहोर विधानसभा में कुल 2 लाख 71 हजार 390 मतदाताओं में 142596 पुरूष, 128793 महिला व 1 थर्ड जेण्डर, जालोर विधानसभा में कुल 2 लाख 87 हजार 938 मतदाताओं में 152441 पुरूष, 135495 महिला व 2 थर्ड जेण्डर, भीनमाल विधानसभा में कुल 3 लाख 8 हजार 821 मतदाताओं में 163444 पुरूष, 145376 महिला व 1 थर्ड जेण्डर, सांचौर विधानसभा में कुल 3 लाख 15 हजार 259 मतदाताओं में 167060 पुरूष, 148197 महिला व 2 थर्ड जेण्डर एवं रानीवाड़ा विधानसभा में कुल 2 लाख 71 हजार 837 मतदाताओं में 143091 पुरूष, 128744 महिला व 2 थर्ड जेण्डर मतदाता है.

Trending news