पशुओं में तेजी से फैल रही लंपी स्किन बीमारी को लेकर अब मंत्री सुखराम बिश्नोई सक्रिय हो गए है. मंत्री सुखराम बिश्नोई ने जयपुर से सांचोर पहुंचकर सांचोर और चितलवाना उपखंड के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली है.
Trending Photos
Sanchore: पशुओं में तेजी से फैल रही लंपी स्किन बीमारी को लेकर अब मंत्री सुखराम बिश्नोई सक्रिय हो गए है. मंत्री सुखराम बिश्नोई ने जयपुर से सांचोर पहुंचकर सांचोर और चितलवाना उपखंड के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली है.
यह भी पढ़ें - हिंडोली को सीएम ने दी 1500 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, ERCP को लेकर केंद्र पर बरसे गहलोत
बैठक में लंपी स्किन बीमारी को कैसे रोका जाए इसको लेकर के अधिकारियों और पशुपालन विभाग के चिकित्सकों से विस्तृत चर्चा की है. साथ ही बैठक के बाद मंत्री सुखराम बिश्नोई पालड़ी गौशाला में पहुंचे, जहां 400 से 500 गाय लंपी स्किन बीमारी से ग्रसित है.
मंत्री ने चिकित्सकों को बीमार गायों का तत्काल उपचार करने और आगे यह बीमारी न फैले इसके लिए फॉगिंग के भी निर्देश दिए है. गौरतलब है कि पालड़ी गांव में स्थित श्री ठाकुर गौ सेवाश्रम गोशाला में 500 से ज्यादा गोवंश इस बीमारी से ग्रसित है. वहीं करीब 150 गायों की जान भी जा चुकी है. हालात यह है कि संक्रमण के डर से यहां काम करने वाले लोगों ने गौशाला आना भी बंद कर दिया है.
Reporter: Dungar Singh
जालोर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
बेरोजगारों के लिए CM गहलोत सरकार का तोहफा, प्रतियोगी परीक्षाओं की आयु सीमा में मिली छूट
अनोखी पहल: गाय की मृत्यु पर भारतीय परंपरा के हिसाब से अंतिम संस्कार, लोक गीत गाकर दी गई अंतिम विदाई