झालावाड़ कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 ग्राम चरस और 534 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 ग्राम चरस और 534 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसपी रिचा तोमर ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है. कोतवाली थाना पुलिस द्वारा भी विभिन्न जगहों पर नाकेबंदी की जा रही थी.
इसी दौरान देर शाम कोतवाली थाना अधिकारी चंद्र ज्योति शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ईदगाह रोड के समीप एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली, जिसके पास से 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी शाहनवाज उर्फ शानू निवासी झालावाड़ को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, एक अन्य कार्रावई में गागरोन रोड पीपाजी पैनोरमा के समीप एक अन्य आरोपी सोनू खान को रोककर तलाशी ली गई, जिसके पास से 535 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ,
यह भी पढ़ेंः Astrology : अगस्त में इन चार राशियों पर छप्परफाड़ बरसेंगी खुशियां
पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जुटी है, कि यह मादक पदार्थ कहां से लाए थे और किन्हें बेच रहे थे.
Reporter- Mahesh Parihar
झालावाड़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद, ST वोट को रिझाने के लिए बीजेपी की वागड़ जनजाति गौरव यात्रा
महिला की आंखों में मिर्ची झोंककर, नाबालिग बेटी और बेटे का अपहरण, फिरौती में 5 लाख की मांग