झालावाड़ जिला राजस्थान का चेरापूंजी कहलाता है, जहां प्रदेश की सर्वाधिक बारिश होने का रिकार्ड दर्ज है, लेकिन प्रदेश के चेरापूंजी में बीते 48 घंटों से मूसलाधार बारिश आसमानी आफत बनकर बरस रही है.
Trending Photos
Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ जिला राजस्थान का चेरापूंजी कहलाता है, जहां प्रदेश की सर्वाधिक बारिश होने का रिकार्ड दर्ज है, लेकिन प्रदेश के चेरापूंजी में बीते 48 घंटों से मूसलाधार बारिश आसमानी आफत बनकर बरस रही है. झालावाड़ जिला मुख्यालय सहित झालरापाटन, पिड़ावा, मनोहरथाना, गंगधार आवर, पगारिया क्षेत्र में बादल झूम कर बरस रहे हैं.
ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के कई मार्गों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है. आवर पगारिया, खानपुर कोटा और झालावाड़ बपावर मार्ग नदियों के उफान के चलते अवरुद्ध है. झालावाड़ जिले से गुजर रही कालीसिंध, परवन, छापी तथा उजाड़ नदिया भी उफान पर चल रही हैं. वहीं, सीमावर्ती मध्यप्रदेश में भी जारी दिन लगातार बारिश के कारण कालीसिंध नदी का जलस्तर तो लगातार बढ़ता जा रहा है.
ऐसे में कालीसिंध बांध के कुल 15 गेट को 83 मीटर तक खोलकर 2 लाख 88 हजार 467 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. इधर छापी बांध के10 गेट, भीम सागर बांध के सभी 5 गेट तथा राजगढ़ बांध के भी 7 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. झालावाड़ जिले के पिड़ावा उपखंड स्थित चवली बांध पर भी चादर चल रही है, जहां बड़ी संख्या में सैलानी और स्थानीय लोग बारिश का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं.
उधर भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन द्वारा भी रेस्क्यू टीम में अलर्ट की गई थी. इस दौरान मनोहरथाना, धनवाड़ा, पिड़ावा और गंगधार क्षेत्र में भी निचली बस्तियां जलमग्न हो गई. ऐसे में वहां के रहवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सुलगने लगी 'सांभर लेक' को जिला बनाने की मांग, उमड़ा सैलाब, बाजारों में रहा सन्नाटा
स्थानीय प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए तो वहीं इसी दरमियान झालावाड़ के समीप चंगेरी और सारोला क्षेत्र के छापीखेड़ा गांव में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना आ रही, जिसके बाद रेस्क्यू टीमें मौके से लोगों को निकालने के लिए रवाना की गई है.
कलेक्टर भारती दीक्षित ने कहा कि नागरिकों से सभी बांधों के डाउनस्ट्रीम इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की गई है. प्रशासनिक अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
Reporter- Mahesh Parihar
झालावाड़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
घर पर सोई हुई बच्ची को उठा ले गया आरोपी, दुष्कर्म करने की कोशिश, गला दबाकर की हत्या
घर पर सो रही छात्रा अचानक हो गई गायब, रेप कर छोड़ गया बदमाश